अच्छा Content लिखिए – SEO Advice for Bloggers

अच्छा Content लिखिए – SEO Advice for Bloggers

Good Content SEO Advice for Bloggers

एक वेबसाइट में कंटेंट King होता है मतलब राजा  अगर आप चाहते है कि आपकी वेबसाइट के ज्यादा से ज्यादा Visitor हो तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लाग के Content में सुधार लाए ताकि आपकी वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा लोग Visit करे  जैसा कि हम सभी जानते है कि आजकल गुणवता को ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है  इसलिए अच्छा Content का मतलब है  Success.

Content के अंदर केवल Text ही नहीं बल्कि Website पर मोजूद Text, चित्र और लिंक भी आते है  अगर आप ब्लोगर है तो हो सकता है आपकी Website पर Text ही Content हो इसलिए अपनी वेबसाइट के लिए अच्छा कंटेंट लिखिए  यह ध्यान रखे कि आपकी वेबसाइट का Content original हो यह किसी भी वेबसाइट या ब्लाग से Copy ना किया हो|

वेसे तो इस विषय पर कई ब्लॉग और भी है कि आप अपनी वेबसाइट का कंटेंट अच्छा लिखे  हमेशा यह ध्यान में रखना चाहिए कि आप इसे सर्च Engine के लिए नहीं बनाना है  इसे आपको Visitors के लिए बनाना है  ताकि वो आपके ब्लॉग या Website से ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सके और इस तरह आप अधिक Visitors को अपनी वेबसाइट के साथ जोड़ सकते है  अपने Content को लगातार Update करे कि अगर कुछ जानकारी रह गई थी तो वह आप Update कर सके|

Content is King यह हमेशा ध्यान में रखे की Content King है  आप अपनी पोस्ट को ज्यादा अच्छा करने का लगातार प्रयास करे  आप Keywords पर भी ध्यान दे सकते है  पर यह ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आपका Content अच्छा हो ताकि लोग आपकी वेबसाइट पर दोबारा आना पसंद करे|

यह ध्यान में रखे कि आजकल किसी के पास ज्यादा समय नहीं है  इसलिए आप अपना Content छोटा और रोचक बनाये पर यह भी ध्यान में रखे कि आपके Content में कुछ कमी ना हो| आपके ब्लॉग की जानकारी पूरी हो ताकि अधिक से अधिक Visitor उसका लाभ उठा सके|

आजकल के सारे सर्च इंजन आपके Re- Visitors पर नज़र रखते है  Re-Visitors का मतलब होता है कि आपकी वेबसाइट को कोई दोबारा पढने आया है  इससे ही वो वेबसाइट की गुणवता का अंदाजा लगा लेते है  इसलिए लगातार यह कोशिश करे की आपकी वेबसाइट का Content बहुत अच्छा हो|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *