Google Algorithm Updates Tutorial in Hindi

आज हम Google Algorithm Updates के ऊपर बात करेंगे और अगर आप Blogger या कोई Website owner है तो आपके लिए यह Google Algorithm Updates जानना बहुत जरूरी है और अगर आप इन Updates को ध्यान में रखकर अपनी Website पर work करते हो तो आप अपने Blog या Website की Ranking को Google के First Page में ले आ सकते हो |तो चलिए Google Algorithm के Updates के बारे में जानते हैं :

  1. Google Panda Update: Google Panda Basically Content को ध्यान में रख कर Work करता है Means अगर आपकी Website या Blog पर Quality of Content नहीं है या Unique Content नही है तो आपकी Website के ऊपर Penalty के Chances बढ़ जाते है, और इसलिए आप हमेशा अपनी Website के ऊपर Poor Content और Duplicate Content न डाले, नहीं तो Website को Penalty लगेगी| जिससे Website की Ranking Down हो जायेगी|

2. Google Penguin Update: Google का Penguin Update Keyword Stuffing, Low Quality Links और Over Optimization को ध्यान में रख कर काम करता है| अगर आप अपनी Website की Bad Back linking बनाते है means जिनकी Government Authority कम हो, Page Rank कम हो तो अगर आप ऐसी Websites पर Back links बनाते है तो ऐसी Situation में भी आपको Penalty लगने के Chance बढ़ जाते है और आपकी Website का Rank Down हो जाता है तो ध्यान रखे आप हमेशा अपनी Website के अच्छे Back links बनाये जिससे Website की Ranking increase होगी|

3. Google HummingBird updates: Google Hummingbird Update Panda और Penguin की तरह Penalty नही लगाता But यह जानना बहुत जरुरी है कि Humming Bird Update है क्या?

तो जब भी User Google में कोई Query Search करता है अगर तो वो Keyword आपके Website में लिखे Content के साथ Match कर रहा है तो Website के ऊपर आने के Chance बढ़ जाते है और इसके साथ आपके Content में कोई गल्ती ना हो|

 

4.Pigeon Update: इस Update के अनुसार आपकी Website Google Map में Submit हो या Business Listing में आपकी Website Submit हो, इससे आपके Business के Nearby Audience आपसे Contact कर सकती है और आपके Address पर आ सकती है और इससे आपकी Website पर, Traffic बढेगा और Google में Rank बढ़ेगे|

1 thought on “Google Algorithm Updates Tutorial in Hindi”

  1. Is there are the latest update of SEO? Please let something about the latest SEO updates of Google…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *