Google Webmaster Tool Tutorial in Hindi

Google Webmaster Tool के लिए भी आप अपनी G-mail ID को use कर सकते हो |

Google Webmaster Tool की सहयता से आप अपने Blog या Website के Search Analysis आदि देख सकते हैं | आप XML Site Map आदि भी Link कर सकते हैं | जो सभी हम इस Tutorial में जान पाएंगे |

  • सबसे पहले आप Google Webmaster Tool को Search कर ले | आप Log in करने के लिए G-mail ID और अपने G-mail Password का उपयोग करें|
  • इसके बाद आपको Search Console का Dashboard Visible होगा यहां पर आप Add a Property Button पर click कर अपनी Website को Search Console के साथ जोड़ सकते हैं | इसके लिए आप जो Website को Google Webmaster के साथ जोड़ना चाहते हैं उसका URL Feed कर Add a Property Button पर click करें |
  • इसके बाद आपको अपनी Website को Verify करना होता है| Google Search Console के साथ Verify करने के लिए आप किसी भी Method को use कर सकते हैं | इसके लिए आप HTML को use कर सकते हैं | HTML Tag को Copy कर लें |
    अब आप जो Website के साथ Webmaster Tool को जोड़ना चाहते हैं उसको Admin Panel में Log in कर लें | अपने Admin Panel का User Name और Password Fill करने के बाद Log in पर click करें |
  • Log in करने के बाद आपका Control Panel open हो जाएगा जिससे आपने copy किया हुआ Code Head Section में Paste करना है | इसके लिए सबसे पहले Appearance पर click करें | Appearance पर click करने के बाद Editor पर click करें |
  • इसके बाद आपको Theme Header पर click करना है | Theme Header पर click करने के बाद आपको Copy किया हुआ Code Head Section में Paste करना है | Tag को Paste करने के बाद आपको Update Button पर click करना है |
  • इसके बाद आपको फिर Google Search Console को खोलना है और Verify Button पर click करना है | इस Verify Button पर click करने से आपकी Website Google Search Console के साथ Verify हो जायगी |
  • Continue पर click करने से आप अपना Search Console देख सकते हैं | अब आप अपने Search Console में Target Area, XML Site map आदि को Set कर सकते हैं | इसके लिए सबसे पहले Massage पर click करें | Google द्वारा Receive Massage पर सबसे पहले हम www या Non www version को Set कर सकते हैं | अगर आप Secured SSL Certificate को Use कर रहें हैं | इसके लिए सबसे पहले Add a Site पर click करें |
  • अपनी Website का Preferred Version Set करने के लिए Set Preferred Version पर click करें | Preferred Version Set करने के बाद आप save button पर click करें |
    इसके बाद Crawl Rate को Set करने के लिए आप Limit use कर सकते हैं या आप Recommended Option को Select कर सकते हैं | पर Crawl Rate को Change करना Recommended नही है | इसके बाद आप Country Select कर सकते हैं | Target Country Select करने के लिए Choose Country को Select करें | Target Country Select करने के लिए Country Option पर click करें | और अपना Country Select करें | Manage Site User Option की सहायता से आप Users को Manage कर सकते हैं |
  • इसके बाद आपको XML Site map को Submit करना होता है | Site map Submit करने के लिए Submit Site map पर click करें | सबसे पहले आपकी Website पर XML Site map बना होना चाहिए | आपकी Website पर XML Site map Install करने के लिए अपनी Website का Control Panel खोल लें फिर अपनी Website में XML Site Map Plug in Install करने के लिए Plug-in और Add New पर click करें |
  • इसके बाद search में Google XML Site Map को search करें | Google XML Site Map Install करने के लिए Install New Button पर click करें | अब आपको इसे Active भी करना होगा | Active करने के लिए Active Button पर Click करे |
  • अब आपका Sitemap बन गया है | Sitemap को Check करने के लिए अपनी Website के नाम के साथ Site Map.XML पर Click करे | अब XML Site Map को Website से जोड़ने के लिए Submit Site Map पर Click करे और Add Site Map करने के बाद आप XML Site Map का Path feed करें और Submit Button पर Click करें |

 

  • इस तरह आज इस tutorial में हमने XML Site Map से अपनी Website को जोड़ना सिखा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *