How Search Engine Works – Hindi Tutorial

How Search Engine WorksHindi Tutorial 

यहाँ पर आप यह सीखेगे कि Search Engine कैसे work करता है  यह सारी पोस्ट Hindi भाषा में ही है  आप सब यह जानना चाहते होंगे कि Search Engine कैसे कार्य करता है  आप इस पोस्ट के बाद यह आसानी से जान जायेगे कि Search Engine कैसे कार्य करता है|

  • Crawling: यह सबसे पहला Step है कोई भी सर्च इंजन (Search Engine ) सबसे पहले पेज को Crawl कर करता है और उसके Content को कर fetch कर Database में स्टोर करता है  यह काम Crawler या Spider करते है  इसे Bot के नाम से जानते है जैसे Google Bot, Facebook Bot आदि जो आपकी website से सारे Pages को आपने सर्वर में स्टोर करने का काम करते है|
  • Indexing: इस स्टोर से जो डाटा fetch किया होता है या जो स्टोर किया होता है उसे Index करता है  और अलग अलग Parameter के अनुरूप Index करता है और User के Search करने पर आपका डाटा दिखाता है|
  • Processing: इसमें Search Engine Index हुए पेज को User के सर्च के अनुरूप दिखाता है| इसको Processing करते है|
  • Calculating Relevancy: यह वो स्टेप है जिस में जो सर्च इंजन Keywords की Relevancy के अनुसार यह तय करता है कि कोन सी Size कोन से क्रम से आएगी|
  • Retrieving Results: यह Last Step है जिससे कोई भी सर्च इंजन नतीजो को User के लिए Internet Browser में दिखाता है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *