How to Create Back Linking in Hindi ? Free Tutorial

Do Follow Links क्या होते ह?

Website पर जो भी Internal Links होते है मतलब हम आपनी Website के अन्दर Articles या Website में अगर कोई भी Link देते है तो वो Do Follow Link होते है,

Do Follow means Search Engine को कहा जाता है कि इस Link को Follow करो और इस Link के पीछे जो Page है उसे भी Follow करो और उसे Index  भी करो और By Default सभी Link Dofollow होते है जब तक आप उसे No Follow नहीं करते|

For Example यह हमारी Website का Dashboard है और इसमें हमने यह दो Internal Links दिए है एक Link हमने Need of Digital Marketing पर दिया है और एक Link हमने qeuri पर दिया है |अपनी ही Website में अगर आप अपनी ही Website का Link देते है तो उसे Internal Link कहते है और अपनी Website का Link अगर आप दूसरी Website में देते है तो उसे External  Link कहते है तो यह Link जो Show हो रहे है उसे Internal Link कहते है|

 

By Default यह सभी Link Do Follow होते है और किसी भी Link को No Follow भी कर सकते है|

For Example:  अगर मैंने यहाँ Need of Digital Marketing को No Follow करना है तो मुझे सबसे पहले इसकी Coding में जाना है उसके लिए यहाँ Text पर Click करें Then यहाँ Page की Coding Open हो जायेगी Next आपको यहाँ Need of Digital Marketing की Coding में जाना है और a href Link के अन्दर यहाँ rel=“nofollow” लिखना है और Then Update पर Click करना है तो अब Search Engine इस Link पर Click करके जो Page Show हो रहा है, उसे Follow नहीं करेगा means इस Text पर Link तो लगा रहेगा But Google उसे Follow नहीं करेगा|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *