How to make Money From Youtube Channel (Hindi)

Youtube Internet  पे एक आसान जरीया है जो कि बहुत सारे पैसे कमा कर दे सकता है और आप इसमें लाखो  रुपये कमा सकते है| India में Amit Agarwal  20 से 30 लाख per Month कमाते है तो चलिए जानते है Youtube से पैसे कैसे कमाते है और आप मेरा ये Full Video देखिए आप को पूरी Clearity हो जायेगी कि आप कितने पैसे कमा सकते है तो Youtube से Earning करने के लिए 2 चीजों की जरुरत पड़ेगी|

  1. Make A Youtube Channel
  2. Make A Adsense Account

Youtube में Channel बना कर आप उसमे अपना Video Upload कर सकते है और Adsense Account बना लें, जो कि एक बैंक खाते की तरह काम करता है जब आपका कोई Video Youtube पे रहेगा तो वो Video पे तो Earning होगी लेकिन Youtube से आपको Direct पैसे नहीं मिलेंगे, बल्कि आपका Youtube का Earning Adsense के Account में आएगा और Adsense के Account में आप अपने Bank का Detail देंगे तो इस तरह Youtube की Earning पहले Adsense Account में आएगी और फिर Adsense Account से पैसा आपके Bank Account में आ जायेगी|

तो चलिए जानते है कि Youtube से पैसे कैसे कमाते है सबसे पहले Browser में www.youtube.com लिख कर Enter करे|

  • फिर यहाँ Sign in पर Click करें Then अपनी Email ID और Password भरने के बाद Next पर Click करें Then यहाँ जो भी आपने Channel बनाये हुए है वो Show होंगे तो यहाँ से आपना Channel Select करें|
  • Then Ok पर Click करें, अब यहाँ पर Click करें Then Creator Studio पर Click करें और यहाँ देखिये मैंने पहले से जो Video डाली है वो Show हो रही है अब अपनी Video से पैसे कैसे कमाते है वो जानते है यहाँ पहले Channel पर Click करें then यहाँ Verify पर Click करें Then यहाँ Text me the verification code पर Click करें Then यहाँ अपना Mobile Number Enter करें Then Submit पर Click करें, Submit पर Click करने के बाद आपके Phone पर 6 Digit Verification Code आयेगा वो यहाँ Enter करें Then Submit पर Click करें| और आपको Youtube Account Verification का Message आ जाएगा|
  • अभी Next Step है Monetization का, जिससे आप लाखो पैसे earn कर सकते है, इसके लिए पहले यहाँ Channel पर Click करें Then यहाँ Monetization को Enable करने के लिए यहाँ Enable पर Click करें, Then यह Page open हो जाएगा| यहाँ पर लिखा है कि आपको Monetization enable करने के लिए कम से कम 10,000 view करने पड़ेगे Then उसके बाद आप लाखो रुपये कमा सकते है और रातो रात अमीर बन सकते है|
  • तो सबसे पहले First Step  है Youtube की Terms and Condition को पढ़े और सही लगे तो Accept करें तो इसके लिए Start पर Click करें Then यहाँ Terms and Conditions पढ़ कर तीनो Checkbox पर Click करें Then I accept पर Click करें|
  • अभी Step 2 में Adsense Account Create करेंगे उसके लिए Start पर Click करें Then Next पर Click करें अभी अगर आप इसी Account पर Adsense बनाना चाहते है तो Sign in पर Click करें अभी कोई और Email ID पर Adsense बनाना चाहते है तो Create Account पर Click करें मैं इसी Email ID पर Adsense बनाना चाहता हूँ तो इसलिए Sign in पर Click करें Then यहाँ देखे My Website में आपके Channel का नाम आ रहा है then Accept Association पर Click करें अभी यहाँ अपनी Detail Enter करें, बिलकुल सही Detail Enter करें, यहाँ Adsense Email Preferences में No पर Click करें Then Submit my Application पर Click करे Then Next Step 3 Monetization का है यहाँ Start पर Click करें Then Save पर Click कर्रें, अभी यहाँ देखे आपकी Video पर 2,815 Views हो चुके है और जब 10000 View हो जायेगे तब आप अपनी Video से पैसे कमा सकते है|

 

अभी यहाँ से Guideline and Information Read कर सकते है, 1000 Views होने के बाद आपकी Video के सामने ऐसे $ dollar का Sign Show होगा अभी Video से earning करने के लिए यहाँ Dollar Sign पर Click करें Then यहाँ से Monetize with Ads को ON करें Then Save Changes पर Click करें, अभी आप की Video Monetize हो चुकी है और अब आपकी Video पर Ads Show होंगी और आपकी Earning शुरू हो जायेगी|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *