How to Optimize Title – SEO updates in hindi

How to Optimize Title – SEO updates in hindi

आपका Hindi SEO updates 2018 में स्वागत है  इस SEO Tutorial में आप सीखेगे कि हम अपने Title Tag को कैसे Optimize कर सकते है|

किसी भी Page का  Title यह बता देता है कि उसका Content किस तरह का होगा इसलिए सर्च इंजन उस Title को 40% तक Weightage देता है  यहाँ Hindi भाषा में आप यह सिखेगे कि SEO में Title को कैसे Update करते है ताकि वो सर्च इंजन के अनुरूप बन सके|

  • आपका Title टैग 9 शब्दो से अधिक ना हो और ना ही 60 Characters से अधिक हो| अगर आपका Title ज्यादा होगा तो सर्च इंजन आपके Title को Trim (छोटा) कर देगा|

 

  • Keywords को Title के शुरू में ही डाले |

 

  • अगर आपकी Website ज्यादा लोकप्रिय नहीं है तो आप अपने ब्लाग या वेबसाइट का नाम उस में ना डाले|

 

  • पोस्ट का Title छोटा पर ऐसा हो कि जिससे पूरी पोस्ट के बारे में कहना आसान हो जाए कि आपके Page का Content कैसे होगा|

 

  • हरेक पोस्ट का टाइटल Unique (अलग) रखे|

 

  • बार बार Keywords को Title में ना Repeat करे|

 

इस पोस्ट में आपने Hindi में यह सीखा कि आप अपने  Title को कैसे कर Optimize सकते है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *