word press के लिए SEO -आजकल ब्लॉग के लिए वर्डप्रेस सब की पहली पसंद है सब से ज्यादा लोग इसे पसंद करते है चाहे वो सर्च हो या ब्लॉगर. इसलिए word press के लिए SEO जानना बहुत जरुरी हो गया है|
आप वर्डप्रेस के ऑनलाइन द्वारा अपने ब्लॉग के रैंक में सुधर ला सकते है यहाँ पर हम Yoast SEO प्लगइन की बात करेंगे यह बहुत लोकप्रिय प्लगइन है आप yoast की मदद से अपने आप अपने वेबसाइट को उप्र लेकर आ सकते है…
- आप सब से पहले हर पेज के मेटा टैग से जोड़े
- सभी पोस्ट के लिए मेटा टैग डाले
- होम पेज के लिए अलग मेटा टैग डाले
- सोशल मीडिया को अपने ब्लॉग के साथ जोड़े
- XML साइट मैप को डाले
- रोबोट टैग का सही उपयोग करे
- गूगल वेबमास्टर टूल की सहायता से टूटे लिंक को सही करे
सोशल मीडिया का सही उपयोग करे.इसके माध्यम से आप अधिक आंगतुकों को अपने ब्लॉग पर लेकर आ सकते है इसका सही उपयोग 50 % से अधिक बढ़ोतरी कर सकता है .