lesson 3 SEO Friendly URL tutorial in hindi

पाठ-3 SEO Friendly URL :-
सब से पहले तो हम यह जानने की कोशिश करते है कि URL क्या होता है | URL इंटरनेट के वह भाग या हिस्सा होता है जिसके address बार में लिख कर खोज कि जाती है उदाहरण के तौर पर
www.epsinfotech.in/SEO-SERVICES-PUNJAB.aspx
यह सारा भाग URL है सर्च इंजन अनुकूलन के लिए तो यह भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है इस को सही तरीके से बनाना बहुत महत्वपूर्ण है जब भी आप URL को लिखे तो यह जरूर जान ले कि ——
  1. आप के URL का कोई मतलब होना चाहिए |
  2. यह छोटा होना चाहिए इसमें 2 -3 से ज्यादा खोज शब्द ना हो ना ही इसकी लम्बाई 5 शब्दों से ज्यादा हो.
  3. canonical URL (विहित यू आर एल)
इसका मतलब है कि यह आपके सही पेज को ही इंटरनेट पर सर्च नतीजे में लेकर आने के लिए इंटरनेट मकड़ी (Spider) कि सहायता करे
 उदाहरण के तौर पर
www.epsinfotech.in/seo-training.aspx
www.epsinfotech.in/seo-training-syllabus.aspx
www.epsinfotech.in/seo-training-carrier.aspx
www.epsinfotech.in/seo-training-prospactus.aspx

खराब URL के उदाहरण
www.example.com/?p=256
www.example.com/ Seo_service_page
www.example.com/page5.html
www.example.com/3-3-2014/page1
सही URL के उदाहरण
www.epsinfotech.in/seo-services-Jalandhar.aspx
इस उपरोक्त उदाहरण में SEO SERVICES JALANDHAR एक खोज शब्द है जिसका उपयोग URL बनाने के लिए किया गया है|
खास नोट:-ध्यान दे गूगल आदि सर्च इंजन यही सलाह देते है कि Hyphen (-) का उपयोग करे ना कि underscore (_) का  |..
उदाहरण के तौर पर देखे कि अगर हम  SEO_SERVICES_PUNJAB लिख दे तो गूगल आदि सर्च इंजन इन सबको को एक ही शब्द मानेगे जैसे कि SEOSERVICESPUNJAB पर अगर हम ऐसे लिखे SEO-SERVICES-PUNJAB तब सच इंजन इसे SEO SERVICES PUNJAB समझेगे |
H1 टैग के महत्व :– यह माना जाता हैं कि अगर हम अपने पेज में H1 H2 H3 H4 H5 H6 टैग में अपने खोज शब्द लिखे तो कोई भी सर्च इंजन हमारे वेब पेज को ऊपर लेकर आ सकता है उदाहरण के तौर पर
<H1> EPSinfotech.in </H1>
<H2> Best SEO services in Punjab </H2>
इसी तरीके से हमे अपने खोज शब्द बोल्ड और रेखांकन में भी उपयोग करने चाहिए|
</B>Bold Tag<\B>
<U>Under Line</U>
 <I>Italic Tag</I>

<A> Href Attribute You should place important keyword in <a> Tag Example

<a href="http://epsinfotech.in/">SEO SERVICES</a>

Go To Index

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *