lesson 4 Alexa And Google PR Rank tutorial in hindi

पाठ-4 एलेक्सा रैंक क्या है?

एलेक्सा रैंक एलेक्सा .com द्वारा तय किया जाता है साधारण शब्दों में कहे तो कम एलेक्सा रैंक का अर्थ है कि ज्यादा गुणवत्ता वाली वेबसाइट .एलेक्सा रैंक को कई कारक तय करते है उनमे से मुख्य है वेबसाइट का CTR ,उशाल दर और समय दर (वेबसाइट पर किसी भी आगंतुक (visitor) का रहना !

एलेक्सा रैंक को कैसे बढ़ाया जाता है

जैसे कि आप सभी जानते है कि अच्छी वेबसाइट अपने आप ऊपर (अच्छे रैंक ) की तरफ बढ़ती है आप अगर अपनी वेबसाइट के अच्छा रैंक चाहते है तो आप को सब से पहले उसकी गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा !आपको उसमे शामिल सामग्री पर ध्यान देना होगा उस पर नए नए लेख डाल सकते हो !उसे अलग अलग चित्रो से सजा सकते हो !इसके इलावा भी कुछ शार्ट कट है जिनके द्वारा हम एलेक्सा रैंक को अच्छा कर सकते है !

यहा पर कुछ रहस्य है जिनके साथ हमारे कुछ सुझाव ऐसे है किजो आपको एलेक्सा रैंक को अच्छा करने में मदद कर सकते है

  1. सबसे पहले तो आप एलेक्सा बार को अपने वेब ब्राउज़र पर आदिस्थापित कर ले |
  2. अपनी वेबसाइट पर एलेक्सा कोड डाल दे |
  3. अपनी वेबसाइट क सारे मेटा टैग के अनुकूलन कर ले|
  4. अच्छे चित्र अपनी वेबसाइट पर डाल दे|

अपनी वेबसाइट का एलेक्सा रैंक कैसे मापे?

1 alexa .com पर जाये|

2 URL में अपनी वेबसाइट डाल दे|

3 फिर अपनी वेबसाइट का एलेक्सा रैंक माप ले |

गूगल PR रैंक :-एलेक्सा रैंक की तरह ही गूगल रैंक है जिसे हम पेज रैंक के नाम से जानते है हर वेब पेज का अलग रैंक होता है गूगल PR रैंक 0 से 10 तक जाता है कम रैंक के अर्थ है किकम गुणवत्ता वाली वेबसाइट ज्यादा रैंक का अर्थ है के अधिक गुणवत्ता वाली वेबसाइट .कभी यह नतीजा नहीं निकला जा सकता कि ज्यादा पर रैंक के खोज शब्द अच्छे स्थान पर होंगे यह भी हो सकता है कि pr1 वेबसाइट के खोज शब्द PR5 से ज्यादा अच्छे स्थान पर हो !

ROBOT मेटा टैग :– ROBOTS मेटा टैग इंटरनेट मकड़ी को यह बताता है कि यह साइट वो सूचकांक में लेकर जाये या नहीं या इस साइट पर डाटा को चेक करे या नहीं यह दो टैग से निर्धारित किया जाता है
उदाहरण के तौर पर

<META NAME = “ROBOTS” CONTENT = “NOINDEX, FOLLOW”>

<META NAME = “ROBOTS” CONTENT = “INDEX, NOFOLLOW”>

<META NAME = “ROBOTS” CONTENT = “NOINDEX, NOFOLLOW”>

इन मेटा टैग को आप अपनी वेबसाइट के Head भाग में डाल सकते है इसका कुछ उदाहरण इस तरह है |

Go To Index

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *