SEO Importance – SEO Tutorial in Hindi

SEO Importance – SEO tutorial in hindi

यहाँ पर आप SEO की Importance को Hindi भाषा में पढेगे  अगर हम यह कहे की SEO की कोई Importance नहीं है तो हम गलत होंगे  SEO का बहुत ज्यादा महत्व है  हर कोई इसलिए वेबसाइट बनाता है ताकि उसकी आमदन में बडोतरी हो सके  हम लोग इसलिए ही वेबसाइट बनाते है  पर होता क्या है कि हम लोग वेबसाइट तो बना लेते है पर उस से पैसे नहीं कमा पाते इसलिए अगले साल वह साईट या ब्लॉग बंद कर देते है  अगर हम उस वेबसाइट या ब्लॉग को SEO Optimize कर दे तो हम उससे अपने व्यापार में बडोतरी कर सकते है| सबसे पहले हम यह समझते है कि SEO है क्या

SEO : SEO का अर्थ है अपने ब्लॉग को सर्च रिजल्ट के अनुकूल बनाना| पर होता क्या है कि हम गलत तरीके पर अपने Visitor को बढ़ाने लग जाते है  उससे क्या होता है कि हमारी वेबसाइट को सर्च इंजन Penalty डाल देते है  SEO अगर हम सही तरीके के साथ करे तो हमारे व्यापार या पैसे कमाने में कोई कोई गुणा तक बडोतरी हो सकती है  यह भी देखने में आया है कि SEO के साथ कई लोगो ने अपने व्यापार को 100 गुणा से भी ज्यादा Improve किया है|

Importance of SEO in hindi

हम यह देखते है कि आम तोर पर जब हम कुछ सर्च करते है तो शायद ही हम दुसरे या तीसरे पेज पर Visit करते है| उसका यही कारण है कि हर कोई अपनी वेबसाइट को SEO अनुकूल बनाना पसंद करता है  यह भी देखने में आया है कि अगर आप अपने Keyword के साथ तीसरे स्थान पर आ जाते है तो आपका व्यापार 20% तक  improve कर सकता है  अगर आप एक नंबर यानी की दुसरे स्थान पर आते है तो आपका व्यापार 30% तक बड जाता है  अगर आप पहला स्थान पर आते है तो आपका व्यापार 40% तक बड सकता है|

 

क्या SEO Dead है?

नहीं SEO Dead नहीं हो सकता क्योंकि सर्च इंजन ने सर्च रिजल्ट देखने होते है तो वो कुछ कारको को लेकर ही प्रोग्राम बनाते है  हां यह हो सकता है कि गलत SEO तरीको के साथ आपकी वेबसाइट सर्च रिजल्ट से बाहर चली जाये या उसे सर्च इंजन Penalty का सामना करना पड़ सके  इसलिए हम हमेशा यही कहते है कि हमेशा सही तरीको का ही उपयोग करे  गलत तरीको से आप जल्दी तो आगे आ सकते है पर यह ज्यादा देर तक नहीं चल सकता|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *