What Is Google Sandbox? | Sandbox In SEO | Google Sandbox Tutorial In Hindi

Hello friends, आज इस article में हम Google Sandbox के बारे में जानेंगे। What Is Google Sandbox?इसमें हम ये जानेंगे की Google Sandbox क्या है? आप किस तरह से ये पता लगा सकते हैं की आपकी site Google Sandbox में है या नहीं? और अगर आपकी site Google Sandbox में है तो आप किस तरह से Google Sandbox से बहार निकल सकते हैं?

अगर आपने अभी-अभी website बनायीं है तो आपके लिए Google Sandbox को जानना बहुत ज़रूरी है। किसी भी blog या website को उसकी real position में रखने के लिए Google Algorithm कई तरह के softwares उसे करता है। SEO experts और web masters Google Algorithm के secrets कभी पता नहीं लगा सकते क्योंकि Google अपने secrets कभी किसी के साथ शेयर नहीं करता। कुछ SEO experts जो लोगों को guidance provide करते हैं वो भी सिर्फ अपने experience और अंदाज़े के साथ guidance provide करते हैं। Google हमेशा से यही चाहता आया है की वो अपने users को सही जानकारी दें इसलिए google अपने Algorithm में कई तरह के updates करता रहता है।

What Is Google Sandbox?

Google Sandbox एक theory है जिसमे हर एक website या blog को rank होने से पहले Google Sandbox में डाला जाता है। Google ये देखना चाहता है की आपकी site legit है या नहीं? जब आपकी site Google की नज़रों में legit सिद्ध हो जाती है तो उसकी ranking भी शुरू हो जाती है।New Blogger का Google के साथ trust बनाने में समय लगता है वार्ना कोई भी spammer अपनी site को एक रात में rank करवा लेता। आप अपने content में complete information provide करें। अधूरी जानकारी और गलत जानकारी आपकी site को google search result कर देगी।

आपको कैसे पता लगता है की आपकी site में Sandbox penalty लगी है या नहीं?

अगर आपके कम competition वाले keywords भी search result में नहीं show हो रहे तो इसका मतलब आपकी site sandbox में है। मगर इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं, sandbox सिर्फ एक filter है जो नए site को rank होने से रोकता है ताकि आपकी site mature हो सके और google के साथ अच्छे relations build up कर सके।

आप किस तरह से Google Sandbox Penalty से बहार निकल सकते हैं। Google Sandbox से बाहर निकलना आपके बस में नहीं होता लेकिन आप कोशिश कर सकते हैं। आप ऐसे keywords search करें जिनका competition काम हो फिर आप उन keywords पर rich article लिखें। अगर आपके कम competition वाले keywords google search results में आने लगे तो आप Google Sandbox से बाहर निकल सकते हैं।

तो इस article में हमने जाना की Google Sandbox क्या है?आप किस तरह से ये पता लगा सकते हैं की आपकी site Google Sandbox में है या नहीं? और अगर आपकी site Google Sandbox में है तो आप किस तरह से Google Sandbox से बहार निकल सकते हैं? मुझे उम्मीद है की ये जानकारी आपके लिए useful साबित हुई होगी। अगर आपको ये information अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और अगर कोई query हो तो नीचे comment section में हमें बताइये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *