What is SEO in Hindi? Tips For Better SEO

SEO का Full Form है?

Search Engine Optimization मतलब हम किसी भी Target Keyword पर Focus करके अपनी Website को Search Engine के First Page में लाने की कोशिश करते है, तो SEO करने के लिए कुछ Steps मैं आपको बताउगी जिनको आप Follow कर सकते है तो चलिए जानते SEO कैसे करते है|

1. Keywords Research: Keyword Research Means अच्छे Keyword को Find करना, जब भी आप कोई Keyword Target करते है तो पहले Long Tail Keyword Target करें जैसे Software Company in India एक Long Tail Keyword है और Software Company एक Short Tail Keyword है, तो Keyword दुंडने के लिए हम Keyword Research करते है, तो Keyword Research करने के लिए आप Google Adwords के Keyword Tool को use कर सकते है यह बिल्कुल Free Tool है तो इसके लिए पहले आपको अपने Google Adwords Account में Sign in करना है Keywords Search करने के लिए आपको सबसे पहले Tools पर Click करना है|

  • Then Keyword Planner पर Click करना है, then यहाँ Search for New Keywords using a Phrase Website or Category पर Click करें Then यहाँ आपको अपने Blog या Website के Related Keyword डालना है मतलब जो भी आपका Target Keyword है वो यहाँ आपको डालना है|
  • Then यहाँ आप Category Select करें Then Get ideas पर Click करने के बाद यह Long Tail Keywords आपको मिल जायेंगे अगर आप किसी भी Keyword को Add to Plan करना चाहते है तो यहाँ Arrow पर Click कर सकते है और Keywords को Download करने के लिए यहाँ Download पर Click करे यह Download Keywords की List है आप इन Long Tail Keywords को अपने Blog में Use करें|

2. On Page SEO: अपने Blog या Website की Ranking को Improve करने के लिए अपनी Website में जो भी हम Changes करते है उसे On Page SEO कहते है ON Page SEO में आप अपने Targeted Keyword को Website के H1, H2 Tag में जरुर डाले और Title, Description में भी Target Keyword का Use करें, और कोई भी Content 300 से कम Words का नहीं होना चाहिए और अपने Keyword को Content में लिखते समय Bold या Italic जरुर करें और अपने Keyword को IMAGE के ALT TAG में भी जरुर USE करें|

  • अगर सही तरीके से ON PAGE SEO की जाए तो आपकी WEBSITE का RANK बहुत तेजी से INCREASE होता है, और आपके BLOG या WEBSITE पर काफी मात्रा में TRAFFIC बड जाएगा फिर आप GOOGLE ADSENSE के लिए APPLY कर सकते है और घर बैठे लाखों DOLLAR कमा सकते है |
  • OFF PAGE SEO: OFF PAGE SEO में आपको अपनी WEBSITE की LINK BUILDING करनी होती है LINK BUILDING MEANS अपनी WEBSITE का LINK दूसरी WEBSITE में डालना|
  • इससे BACKLINKING बनती है और जब भी आप BACKLINKING करते है तो हमेशा DO-FOLLOW LINK ही CREATE करें अगर आपकी कोई WEB DESIGNING COMPANY है तो आप किसी WEB DESIGNING के RELATED BLOG से CONTACT करके BACKLINKS CREATE कर सकते है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *