White Hat SEO and Techniques in Hindi

White Hat SEO in Hindi

आपका White Hat SEO Tutorial in Hindi में स्वागत है  आप सभी यह जानने की कोशिश में होंगे कि White Hat SEO क्या होता है  आज हम यहाँ इस SEO Tutorial in Hindi में  White Hat SEO के बारे में जानेगे|

White Hat: आप सभी यह तो जानते ही है  सफ़ेद का मतलब होता है साफ़ या शुद्ध| White Hat SEO का अर्थ है  सही SEO Technique, इसका मतलब है कि आप अपनी वेबसाइट को Promote करने के लिए सिर्फ सही Technique का प्रयोग कर रहे है  हम यह भी कह सकते है “वह तकनीक जो Search Engine Guidelines के तरीको का पालन करे वह ही White Hat SEO होता है”|

Search Engine समय समय पर अपने Algorithm में बदलाव करते रहते है  इस प्रकार हम यह कह सकते है कि आप Search Engine की Guideline पढ़ते रहे और उनकी पालना करते रहे| कुछ एक बाते जो आप कभी ना करे क्योकि उन्हें Black Hat SEO Technique में माना जाता है  जैसे

  • Hidden Text का उपयोग ना करे|
  • Directory Submission और Book Marking ना करे|
  • बार बार Search Engine में अपनी वेबसाइट Submit ना करे|
  • गलत भाषा या गलत Content से बचे|
  • आपके एक पेज पर 100 से ज्यादा लिंक नहीं होने चाहिए|

 

यह कुछ Important बाते White Hat SEO के बारे में थी जो हमने आपसे इस पेज द्वारा Share की|

 

White Hat SEO Techniques

जिस तरह से कुछ techniques को avoid करने की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह website को search engine friendly बनाने के लिए कुछ ऐसी methods भी होती है जिन्हें follow करने के लिए highly recommend की जाती है  इन techniques को White Hat SEO techniques कहा जाता है  यह SEO professionals को गलत methods का उपयोग करने में मदद करती है।

Non-Deception

White Hat SEO techniques का पहला और आखिर aspect होता है deception को जितना हो सके उतना avoid करना। आपको अपनी website की original copies ही bots/crawlers और visitors दोनों को provide करनी चाहिए।

Follow Search Engine Guidelines

Website की search engine performance को improve करने के लिए ही SEO techniques का उपयोग किया जाता है  जो यह भी सुनिश्चित करता है कि website अपने उद्देश्य प्राप्त करें  लेकिन इन उद्देश्यों को search engines की guidelines के बिना प्राप्त करना ना केवल इनका उल्लघंन है बल्कि कई बार यह बहुत भारी भी पड़ जाता है  आप Google Webmaster guidelines को यहां देख सकते हैं।

Serve visitors

White Hat SEO technique साफतौर पर यह कहती है कि website में दी गई images और content visitors के लिए ही बना हो और यह किसी भी रूप में search engine या results के अनुसार manipulate नहीं हो  आपको यह simple or golden rule को positive side रहने के लिए follow करना चाहिए।

Good quality content

SEO techniques में content ही मुख्य पहलू होता है, यह कम quality content के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं छोड़ता  किसी भी SEO professional को अपने search engine और visitors के लिए good quality content ही काम में लेना चाहिए जो दोनों के लिए informative और helpful हो। Check out attributes of high quality content.

Good quality web pages

हमेशा Good quality web pages का ही उपयोग करें। कुछ अच्छी quality के web pages होना यह सुनिश्चित करता है कि search engine processes की algorithm में छोटे changes होने के बावजूद भी website की performance अच्छी condition में ही रहेगी।

इन सभी simple White Hat SEO techniques को follow करना और सभी Black Hat SEO techniques को avoid करना ही इस तेजी से बदलती दुनिया में आपकी website को healthy रखेगा। इसके अलावा जब आप किसी SEO company या SEO freelancer को अपनी website को optimize करने के लिए hire करें तो आपको कुछ इस तरह की चीजें निश्चित ही पूछनी चाहिए-

  • कौनसी link building technique का आप उपयोग करेगें?
  • Website में आप किस तरह के changes करेगें?
  • इस Keyword के लिए मुझे rank करवाने के लिए आप कौनसी method काम में लेगें?

अगर Black Hat Vs. White Hat SEO को लेकर आपका कोई question है तो comments में लिखकर मुझे पूछे। अगर आपको यह article informative लगा तो इसे apne Google plus और Facebook पर  #SEO के साथ share करें।

 

1 thought on “White Hat SEO and Techniques in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *