Yoast SEO Plugin Tutorial in Hindi

Yoast SEO Plugin WordPress CMS का एक Plugin है

हमारी Website की SEO करने में मदद करता है| Yoast Plugin से आप Focus Keywords Target कर सकते हो, बहुत सी ऐसी Languages है जो Yoast Plugin Support करती है तो चलिए सबसे पहले जानते है Yoast Plugin कैसे Install करते है यह मेरी Website Dashboard पहले से ही Open है जो कि WordPress में बनी है तो|

  • Yoast Plugin को Install करने के लिए पहले यहाँ Plugins पर Click करें Then Add New पर Click करें अब यहाँ Yoast SEO लिख कर Search करे तो यहाँ Plugin Display हो जाएगा|
  • Then Install Now पर Click करें Then Activate पर Click करें तो देखे यहाँ Yoast Plugin Install हो गया है और यह Yoast Plugin का Icon show हो रहा है इसे Click करें और देखे यहाँ तीन Suboption Show हो रहे है जो कि आपकी Website की SEO करने में मदद करेंगे बाकी के Options को Enable करने के लिए पहले Dashboard में Features पर Click करें|
  • Then यहाँ Advanced Settings Pages वाली Option को Enable कर दें Then Save Changes पर Click करें तो अब देखें यहाँ बाकी के Options Show हो रहे है तो अभी अगर आपको अपनी Website के Pages या Post के Meta Titles या Meta Description को Change करना है तो आपको पहले यहाँ Pages में जा कर All Pages पर Click करना है Then यहाँ आपको जिस भी Page का Meta Title, Description Change करना है उसे Open करें |
  • For example मुझे Home Page का Title, Description Change करना है तो पहले Home पर click करें Then यह Home का Page जब Open हो तो इस Sign पर Click करें अभी जैसे Home Page का Title ऐसे Show हो रहा है तो इसे Change करने के लिए यहाँ Click करें Then यह SEO Title Text Box Show होगा यहाँ Title Enter करें Suppose मेरी SEO Training Company है तो इसलिए मैंने यह Best SEO Training Center in India Fill किया|
  • Then इसी तरह आप Slug और Meta Description भी Change कर सकते है और यहाँ Focus Keyword भी भर सकते है सब कुछ Fill करने के बाद यह Errors Show होंगे जहाँ पर Green Dot है वह Line SEO के aspect से सही है, जहाँ Orange Dot है उनको आपको Improve करना पड़ेंगा और जहाँ Red Dot है वह Error है जो आपने सही करने है और इस तरह आप इन्हें Read करें और सही करें| सब Changes करने के बाद Update पर Click करें इस तरह आप Yoast SEO Plugin का Use करके बहुत कम समय में अपनी Website को Google में Rank कर सकते है|

1 thought on “Yoast SEO Plugin Tutorial in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *