5 Things You Must Know before Choosing YouTube Channel Name

5 Things You Must Know before Choosing YouTube Channel Name

दोस्तों जब एक नया YouTube Channel create करते हैं तो सबसे बड़ा effect उस YouTube Channel के उपर पड़ता है वो है उसके name का। तो अगर आप चाहते हैं की आपका YouTube Channel सिर्फ present में ही नहीं बल्कि future में भी grow करे तो आपको बहुत सोच समझ कर उस channel का name decide करना होगा। हम आपको 5 important चीज़ों के बारे में बताएंगे जिनको ध्यान में रखकर आप अपने YouTube Channel Name decide करें।

1.Uniqueness

आपके Channel का name Unique होना चाहिए। Unique का मतलब जो भी नाम आप अपने YouTube Channel का रखें वो किसी और चैनल का already न हो। मानलो आपने अपने Channel का नाम रखा Daily English लेकिन Daily English के नाम से YouTube पर already 2 channels exist कर रहे थे। एक channel के तो 10-12 subscribers थे और दुसरे के 1 Million. अब होगा क्या जिस तरह 10-12 subscribers वाला channel आगे नहीं बढ़ पाया और वही पर आके रुक गया, उसी तरह आपका चैनल भी आगे नहीं बढ़ पायेगा और ultimately आपको अपने चैनल का नाम बदलना होगा। इस तरह और भी दिक्ते आती हैं, अब मानलो किसी आपके चैनल पर कोई वीडियो देखी। वो वीडियो उसे पसंद आ गयी अब अगली बार जब वो आपके चैनल तक पहुँचने की कोशिश करेगा तो वहाँ पर 3-4 channels खुल जायेंगे और वो confuse हो जायेगा की उसने आपकी वीडियो किस channel पर देखी थी।

2. Branding

दूसरी बात जो आपको ध्यान में रखनी होगी वो है Branding. जैसे की हम सभी जानते हैं की जो लोग YouTube देखते हैं वो बाकि सभी brands जैसे की facebook, twitter, instagram, इस सभी पर register होते हैं। इन सभी sites से भी name बनता है fame बनता है। तो अगर आपके YouTube Channel का नाम इन sites पर एक्सिस्ट कर रहा है तो अब होगा क्या? आप अपने YouTube Channel को grow करने की कोशिश करोगे और benefit उनको होगा इसलिए इस चीज़ को आप avoid करें। आप अपना YouTube Channel का नाम डीडे करने से पहले ये ज़रूर देख ले की वो name किसी और site पर exist न करता हो।

3. Domain Name Enquiry

आप अपने YouTube Channel का name रखने से पहले ये ज़रूर देख ले की जो भी नाम आपने अपने Channel का रखना है उसका Domain Name और website name available है या नहीं। भले ही आपने अपना YouTube Channel क्रिएट करते वक्त website बनाने के बारे में नहीं भी सोचा लेकिन जब एक बार आपका channel popular हो गया तो आप website बनाने के बारे में ज़रूर सोचोगे इसलिए आप domain name enquiry ज़रूर कर लें।

अब मानलो आपका channel popular हो गया और आपने अभी तक Website नहीं बनायीं तो अब होगा क्या? जो लोग website बनाने के बारे में सोच रहे होंगे वो ये ज़रूर notice करेंगे की आपका चैनल अच्छा ख़ासा चल रहा है और आपने अभी तक website नहीं बनाई। तो अब क्या होगा? वो आपके channel name पर झट्ट से अपनी Website register करवा लेगा। तो अब होगा क्या? जब आपका चैनल पॉपुलर हो जायेगा तो उनके website की ranking easy हो जाएगी और उनकी site rank होनी शुरू हो जाएगी।

4. Relevancy

Fourth point जो आपको mind में रखना है वो यही Relevancy. आपके YouTube Channel का name relevant होना चाहिए। मानलो आपने अपने YouTube Channel का नाम रखा Daily cooking classes, अब cooking को ध्यान में रखते हुए आपकी videos भी cooking के regarding ही होनी चाहिए और आप कोशिश करें की जो भी नाम आप अपने YouTube Channel का रखे वो याद करने में easy हो क्योंकि होता क्या है मानलो आपने किसी चैनल पर कोई video देखी और वो video आपको पसंद आ गयी लेकिन आप उस समय channel को सब्सक्राइब नहीं कर पाए और उसपर दुबारा लिए अब आपको वो channel याद ही नहीं आ रहा।

5. Custom URL Of YouTube Channel

Last point है YouTube Channel का Custom URL, आप अपना YouTube Channel create करते वक्त चैनल का Custom URL ज़रूर देख लें। जैसे का Custom URL है www/digitallearning44 इसी तरह चैनल का URL ज़रूर देखले।

तो आप भी अपना YouTube Channel का Name decide करते वक्त इन पाँच बातों को ज़रूर ध्यान में रखे।