वेबसाइट का डिजाईन कैसा हो – SEO Advice
How Design of website Effect SEO Ranking
वेबसाइट का अच्छा डिजाईन आपके वेबसाइट के Internet Rank को अच्छा करने में मदद करता है एक अच्छा वेबसाइट का डिजाईन आपकी आय को बढ़ा सकता है कुछ आम बाते जो हम इस ब्लाग में सीखेगे कि कैसे एक अच्छा डिजाईन आपके लिए लाभदायक हो सकता है एक अच्छा डिजाईन सर्च Engine और Users दोनों पर प्रभाव छोड़ता है आपकी वेबसाइट का Design सिंपल और क्लीन होना चाहिये ताकि किसी भी आयु वर्ग के विजिटर (Target Visitors) को अच्छा लगे आपके वेबसाइट के कलर और थीम भी अच्छे होने चाहिए यहाँ पर हम कुछ बाते जो कि बहुत महत्वपूर्ण है उनका वर्णन कर रहे है:
- साधारण वेबसाइट
- कम Java Script का उपयोग
- User Friendly हो
- कलर अच्छे हो
- चित्रों का प्रयोग करे
- Loading Time कम हो
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी वेबसाइट का Layout Human Friendly होना चाहिए अगर आपकी Website जटिल सरंचना होगी तो उस से Fetch नहीं हो पाएगी अलग अलग Browser में भी वो सही नहीं दिखेगी|
इसके अलावा आपके पेज का Content अच्छा होना चाहिए ताकि उसे Visitor पसंद करे और यह भी ध्यान में रखे कि आपके पेज की keyword Density 3-4% से ज्यादा ना हो|
अगर कोई भी विजिटर आपकी वेबसाइट पे आता है तो अगर आपकी वेबसाइट ही रेस्पॉन्सिव और फ़ास्ट नहीं होगी तोह यूजर ज़ादा देर तक उसपे रुकना नहीं चाहेगा जिस से हमारी वेबसाइट पर बहुत बुरा प्रभाव होगा | इसीलिए हमे हमेशा वही वेब्सीटेस थीम को इस्तेमाल करना चाहिए जिसको लोड होने में ज़ादा टाइम ना हो |