मेरा आज का Topic है How to Earn Money form Website or Blogging और हम जानेंगे कि हम घर बैठे Online पैसे कैसे कमा सकते है, आप बिना Website बनाये Affiliate Marketing, Youtube आदि से भी पैसे कमा सकते है | आपको सिर्फ Link Share करना है और पैसा Earn कर सकते है, Website बना कर आप 10 से 20 लाख तक महीना कम सकते है, कई ऐसी Website है जो लाखो नही करोड़ो रुपये कमा रही है वो Actually Blogging से पैसे कमा रहे है|
Blogging means आप अपना Experience अपनी बनाई Website पर डालोगे जहाँ पर लोग आपके Articles को पढेगे तो आपकी Website या Blog पर Traffic बढेगा और यह Traffic ही आपको Income देगा Google Adsense से, आप hindi or English दोनों में Blogging कर सकते है, केवल Adsense से Income कमाने का जरिया नही, बल्कि लोग भी आपको Approach करेंगे कि आप उनका Business अपनी Website पर Show करें और वे आपको पैसे देंगे means बहुत सारी Private Companies आपसे Contact करेंगे|
आए सबसे पहले हम यह जानते है कि Blogging क्या है?
Blogging के लिए आप WordPress या Google Blogger में Blog बना सकते है| यह एक बहुत ही आसान Procedure है| हम अपने अगले Tutorial में आपको यह बताएगें कि WordPress या Google Blogger में ब्लॉग कैसे बनाते है| इस Tutorial में हम यह जान पायेगे कि हम Blogging से कैसे कमा पाएगे|
ब्लॉग बनाने के बाद आपको Google Adsense के लिए Apply करना होता है| यह भी बहुत ही आसान Process है| आप Google Adsense के लिए Apply करें फिर Google Adsense Approve होने के बाद आपको Google का Adsense Code अपने ब्लॉग में डालना होता है| इस तरह से Google की Advertisement आपके Blog पर देखनी शुरू हो जाती है| जैसे जैसे कोई आपके Blog को खोलेगा और Advertisement पर Click करेगे वैसे वैसे आपके Account में पैसे आने शुरू हो जाएगे| यह बहुत ही आसान और Legal तरीका है Internet से पैसा कमाने का|