Woorank Tutorial -Best SEO Tool

Woorank website आपकी website का On page Review करके देता है Means www.woorank.com Website Google की Guidelines को Follow करते हुए यह बताती है कि आप की Website कितनी Better है और Simply जिस भी Website का on page Review Check करना हो उसका URL आपको यहाँ Paste करना है और Try it for Free पर Click करना है|

 

For Example हम यहाँ Facebook का On page Review Check कर रहे है और देखे हमारे पास Face book के Result Show हो रहे है, woorank ने Facebook को analyse किया और इसे 100 में से 84.4 score दिए, Green Color में आपको Passed Symbol मिलेगे, Orange Color का मतलब मुझे उस Specific Module के ऊपर improvement करने की जरुरत है और Red Colors में Errors Show होंगे जो कि मुझे सुधारने की जरुरत है|

Scroll Down करने पर आपको Show होगा कि अपनी Website का Title क्या है और Title की Length Show होगी कि वो Google की Guidelines के According है या नहीं और इसी तरह Description और उसकी Length Show होगी इससे आप अपनी Website के Title और Meta Descriptions को Improve कर सकते है और Google में आपकी Website इस तरह से Visible होगी और Next Scroll Down करने पर आपको Heading Tags की information Show होगी|

जैसे यहाँ Face book की Website पर one H1 Tag और nine H2 Tags Show हो रहे है और Keywords Cloud की information भी Show हो रही है Means कौन-कौन से Keywords आपकी Website पर Show हो रहे है Words नाम का Keyword facebook में 4 बार Show हो रहा है Next आपको Keywords की Detail में information मिलेंगी जैसे Words Keyword की Frequency 4 है और Title, Description और <H> Tag में यह Use नहीं किया हुआ, Next scroll Down करने पर आपको ALT Attribute की जानकारी मिलेंगी Means कितनी Images आपके WebPages में Show हो रही है और देखे Traffic Rank के According Facebook World की 3rd most visited Website है और इस तरह आपको और भी information आपकी Website के Related मिल जाएगी जिसमें आप improvement कर सकते हैं और अपनी Website के rank को improve क्र सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *