इस Tutorial में आप Google Analytic के सारे Feature जान पायेगे |
सबसे पहले आपको अपना Google के Account से Login करना होगा | आप Google search bar में Google Analytics को search करना है फिर आप Google Analytics पर click कर Google Analytics को open कर सकते हैं | अगर आपने Google Analytics के लिए कभी Sign in नही किया तो आप Sign in Button पर click करें |
Step 2 में आप अपनी Website या Blog का URL Text box में fill करना होता है | उदाहरन के तौर पर हम एक Dummy Website का Url इस Box में fill कर रहें हैं |
- आप जिस Website का Url इस Box में fill करेंगे उसका आपके पास Admin Panel का User ID और Password होना चाहिए |
- आप एक E-mail ID के साथ 100 तक Website को जोड़ सकते हैं | अपनी Website के लिए Tracking ID को Generate करने के लिए “Get Tracking ID ” पर click करें |
- अब आप Google का Service Agreement ध्यान से पढ़ें | अगर आप इस से सहमत हो तो I Accept पर click करें | अगर आप कोई Third Party CMS जैसे Word press, Go Daddy और Wix आदि को Use कर रहें हैं तो आपको Google Instructions को follow करना होता है |
- इसके बाद आपको अपना Tracking Code Copy करना होता है | Tracking Code Copy करने के बाद जिस Website को आप Google Analytics के साथ जोड़ना चाहते हो उसके Admin Panel को Open करना होता है |
- उदाहरन के तौर पर Qeuri.com जो एक Dummy Website है उसके Word press Admin Panel को हमने यहां Log in किया है और आप यहां उसके Admin Panel को भी देख सकते हो |
- अब आप Appearance पर click करें और फिर Editor पर click करें | इसके बाद आप Theme Header पर click करें | अब आप Head Tag जो Tracking Code में Copy किया था Head Tag के बाद पर Paste कर दें |
- इसके बाद Update file पर click करें | अब आप Google Analytics में देख सकते हो कि आपके Real Visitors कितने हैं | Real-time Visitors में आप अपनी Website के Current Visitors को Check कर सकते हैं | इस तरह Real-time में आप Location, Traffic source, Content, events आदि की भी जानकारी ले सकते हैं |