अगर आप Blogging करते हैं और आपकी Blogging से Income बहुत कम आ रही है या बिलकुल नही आ रही है तो यह Blog Post आपके लिए है इस Blog में आप सीखेंगे कि Blogging Income को Double कैसे किया जा सकता है | अगर आप इस पेज पर दिए Tips को सही तरीके से प्रयोग में लाते हैं तो आप अपनी Blogging Income को 400% तक बढ़ा सकते हैं इस Tutorial में आप यह भी सीखेंगे कि कैसे हम smarter work से आसानी से अपने Blog से Income को Double या Double से भी ज्यादा कर सकते हैं |
- High Quality Website –:
आप जब भी कोई Blog Post को अपने Blog के लिए चुनते हैं तो यह आवश्य धयान में रखें कि आपकी Blog Post आपके Blog के Relevent हो ताकि आने वाले Visitor को similar Interest वाली बहुत सी Quality Post पढने को मिल सके | इससे आपकी Website पर Visitor का Stay तो बढ़ेगा ही और साथ ही आपके Blog से Blogging Income भी बढ़ेगी |
- SEO Strategy -:
केवल अपने Blog से केवल Quality Content डालना ही सब कुछ नही है | आप अपने Blog का सही तरीके से Onpage SEO जरुर करें | हम अपने पहले Tutorials में पहले भी Onpage SEO का जिकर कर चुके हैं | Onpage SEO में आप (1) अपने Blog का सही Meta tag डालें | (2) सही तरीके से H1 Tag का प्रयोग करें | (3) अपने Blog के Permalinks को SEO Friendly करें| (4) Blog को Keywords से Enrich करें | (5) Keywords को Bold या Italic करें |
- Choose Right Keywords-:
किसी भी Blog के Successful होने में Keywords का चुनाव सही होना चाहिए | Keywords को सही चुनने के लिए आप Google Keyword Planner का उपयोग भी कर सकते हैं | शुरू में आप Medium Traffic Keywords को चुन सकते हैं | आप अपने Blog के लिए शुरू में Long Tail Keywords का उपयोग भी कर सकते हैं |
- Content Visitors के लिए लिखना
आम तौर पर जब हम SEO करते हैं तो Content को SEO Friendly बनाने के लिए उस में बहुत सारे Changes करते हैं पर हमें अपने Blog का Content Visitors के लिए लिखना चाहिए ना की Crawler के लिए क्योंकि अगर हम चाहते हैं कि Visitors हमारे Blog पर ज्यादा देर तक रहें और Revisit भी करें तो हमने अपने Blog के Content की Quality Improve करनी होगी |
- Sharing Blog Links with Quality Websites
आप सही Quality Websites का चुनाव करें जहाँ पर आप अपने Blog का Link share कर सकते हैं | यह जरुर ध्यान में रखें कि जिन Websites पर आप अपने Blog का Link share करने जा रहें हैं उनका PR Rank अच्छा होना चाहिए और वह Websites पर Google Panility ना हो | अगर आप गलती से भी Low Quality Websites पर अपना Link share करते हैं तो आपकी Website पर भी Google Panility पड़ सकती है |
- Effective use of Social Media
आप Social Media के सही प्रयोग से अपनी Website के Traffic को कई गुना बढ़ा सकते हैं | आप Facebook, Twitter, Linkedin, Google Plus, Reddit आदि का सही उपयोग करें | Social Sites पर अपनी Website का Link Regular Share करें | इस तरह Link Sharing से भी आप अपने Blog या Website पर ज्यादा Traffic ला सकते हैं |
- Ad Unit Settings
आप अपने Blog में सही तरीके से Adv. Placement करें | Adv. Placement करते समय Google Guidelines का पालन करें | सही जगह Adv. Place कर भी आप अपनी Income को बढ़ा सकते हैं | इसलिए आप Unit की Placement पर भी जरुर ध्यान दें | आप Ad Units का Design भी Blog से Match कर सकते हैं या Contrast colour Match कर Adsence Income को 75% तक बढ़ा सकते हैं | आप A/B Testing से भी Ad Placement Check कर सकते हैं | A/B Testing हमने पहले Video में share किया था |
- Conclusion-: