Why Content is Important in SEO in Hindi

CONTENT IMPORTANCE:

इस Tutorial में मैं आपसे SEO के Content से Related बात करूगी| कई बार आपने देखा होगा Google में Ads आती है या कई बार सुनने में आता है कि 15 दिन में अपनी Website का Rank 1st Page में लाये तो दोस्तों यह सब Fake है, किसी को भी SEO का Project देते समय पहले उस Company का Past Experience देख लें,

अगर सही लगे तब ही अपना Project उसे दें, SEO में Content ही King होता है, अगर Site में Content ही नहीं है तो Visitors आपकी Website पर नहीं आयेगे अगर आ भी जाए तो पढने के लिए कोई Content नहीं होगा जिससे Visitor आपकी Website पर Stay ही नहीं करेंगा तो इसीलिए Content King है और Google में Website को Rank करने के लिए आपको High Quality और Unique Content लिखना पड़ेंगा|

 

Google के Algorithm जैसे Panda low Quality Content को Detect करता है और Low Quality Content Websites को Rank Provide नहीं करता| High Quality और Unique Content के लिए आपको Time Consume करके Content लिखना ही पड़ेगा| आपका लिखा हुआ Content Attractive होना चाहिए| लोगो को पढ़ कर लगना चाहिए कि उन्होंने पढ़ कर अपना Time Waste नही किया क्योंकि Mostly User जब किसी Topic पर Search करते है तो वो पहले एक दो Lines पढ़ कर देखते है अगर ना सही लगे तो किसी और Website पर Visit करते है |

इसीलिए आपको अपने Visitors के लिए Content लिखना चाहिये ना कि Google Bots के लिए क्योंकि Visitors ही आपकी Website से Products Services etc. को खरीदेगा और अगर आपका कोई Blog है तो Visitor ही आपके Articles Read करेंगा जिससे आपकी Website पर काफी मात्रा में Traffic बढेगा, आपकी Website पर डाले गए Meta Tag जैसे Title, Description वो Unique, Interesting और Content से Related हो तो इसीलिए SEO में Content होना बहुत ही जरुरी है बिना Content के आपकी Website दो या तीन दिन के लिए First Page पर आ तो जायेगी लकिन बाद में Ranking Down होनी शुरू हो जायेगी |

इसीलिए हमेशा Natural तरीके से ही Website की SEO करें ताकि Users बार बार आपकी Website पर Visit करें तो दोस्तों Content ही King होता है| बिना High Quality और Unique Content के Website कुछ भी नहीं Facebook, Twitter, Google+, Youtube जितनी भी बड़ी-बड़ी Websites है इन पर Content की वजह से ही User इन पर Stay करते है तो इसलिए SEO में Content ही King है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *