How to Make Money from Affiliate Marketing in Hindi

Affiliate Marketing क्या है?

और हम Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमा सकते है? 

वह सभी लोग जो घर बैठ कर पैसे कमाना चाहते है और जिनको Internet की Knowledge है वह Affiliate Marketing से घर बैठ कर लाखो पैसे कमा सकते है और बिल्कुल 100% Guarantee के साथ आप घर बैठ कर पैसे कमा सकते है तो सबसे पहले जानते है Affiliate Marketing क्या होता है? Affiliate marketing में आपको Companies के Products, Services को Advertise करना होता है Internet के ऊपर| और अगर कोई उस Advertisement को Click करके वो Products या Services को खरीदता है तो उसके बदले में वो Company जिस की Sale हुई है वो आपको एक Fixed Amount commission के तौर पर देती है|

आजकल सभी Companies में Competition है चाहे वो Products के Related हो या Services के Related| वो Companies TV पर, अखबारों में अपनी Advertisement करवाती है But आजकल Internet का जमाना है सभी लोग Internet पर एक दुसरे के साथ जुड़े हुए है| तो ऐसी Companies जिन से लोग Services or Product खरीदते है उन सभी का एक Affiliate Program होता है जिन को Internet Users easily join कर सकते है और उन Companies के Products और Services को बेच सकते है और Internet पर वो Products बेचने के लिए आपके पास एक Blog या Website होनी चाहिए जिस पर Traffic हो और आप उन Products या Services का Link वहां पर Share कर सकते है और अगर कोई User उस Advertisement को Click करके वो Product खरीदता है तो आपको अच्छा Commission मिलता है और अगर आपके पास Social Media Sites जैसे Twitter, YouTube, Face book, LinkedIn, Pinterest पर काफी मात्रा में Followers है तो आप वहां पर Advertise करके पैसे कमा सकते है|

तो चलिए जानते है आप कौन-कौन सी Companies की Affiliate Marketing कर सकते है:

Flipkart

Amazon

Hostgator

 

इसके इलावा ओर भी कई Websites है मतलब जहाँ से आप कुछ न कुछ खरीदते है आप उन Companies का Affiliate Program Join कर सकते है उदहारण के तौर पर आप Flipkart का Affiliate Program Join करना चाहते है तो आपको Google में Search करना है Flipkart Affiliate Program तो आपको यहाँ Flipkart की Website Show होगी affiliate.flipkart.com तो आप यहाँ पर Click करके Flipkart का Affiliate Program Join कर सकते है और आप वहाँ पर अपनी Detail और Account Information भर दें और इस तरह आप Register होने के बाद Flipkart Company के Products का Link अपने Blog, Websites या Social Networking Sites पर Share कर सकते है और लाखो Dollar($) कमा सकते है| अलग- अलग Products पर अलग- अलग Commission मिलता है किसी भी Company का Commission देखने के लिए आपको उस Company का Affiliate Program join करनाहोगा|

Amazon, Flipkart, Hostgator Trusted Companies है जिन का Affiliate Program आप कुछ easy Steps Follow करके Join कर सकते है और घर बैठे लाखो पैसे कमा सकते है|

अलग अलग सामान बेचने से हमे अलग अलग कमीशन मिलती है | जैसे की उदाहरण के तौर पे बताऊँ तो क्लोथिंग पर 2% तक की कमीशन और गोल्ड 0.2 तक्क की कमीशन | ठीक वैसे ही इलेक्ट्रॉनिक्स बेचने पे हमें किसी और रेट ऑफ़ रेतुर्न पर कमीशन मिलती है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *