Google Adwords Google का एक Advertisement Platform है| आजकल Internet का जमाना है और User को अगर कोई भी चीज़ Search करनी हो तो वो Google का Use करता है| मान लीजिये आपकी कोई Mobile बेचने के Related Website है और मुझे Mobile खरीदना है तो मैं Google में जा कर Search करुगा Best Mobile Price in India तो इसKeywords के Related Total इतने Results है और Scroll Down करने पर यह जो Results Show हो रहे है उन्हें Organic Resultsकहते है Organic Results Means जिन Websites की Search Engine Optimization हुई है
और यह जिस Website पर Ad लिखा है यह Google Adword का Result Show हो रहा है
और अगर आप अपनी Website को सबसे ऊपर लाना चाहते है जैसे यह Flipkart कीWebsite आ रही है तो आप Google Adwords के जरिये अपनी Website को ऊपर ला सकते है इसके लिए आप Best Mobile Price in India Keyword के ऊपर Bid लगायेगे Means इस Keywords पर हमे Google को पैसा देना पड़ेगा और अगर आपकी लगायी हुई Bid Flipkart से ज्यादा होगी तो आपकी Website की Ad First Rank पर Show होगी और Flipkart 2nd Rank पर Show होगी और आपके दोबारा लगाये हुए पैसे आपसे तब तक Charge नहीं होंगे जब तक आपकी Ads पर कोई User Click नहीं करता और जब User उस Adपर Click करेगा तो पैसा आपके Account से कट जायेगा और इस तरह आप अपने Business को बढ़ा सकते है|
For Example मैंनेGoogle में Search किया Web Hosting तो देखिये इस Keyword पर इन चार Companies Hostgator , Godaddy, Bigrock, Hosting Raja ने Ad लगाई हुई है Godaddy ने इस Keyword पर ज्यादा पैसे लगाये है और सबसे कम Hosting Raja Company ने पैसे लगाये है तो यह सारा काम Google Adwords में होता है और उसके लिए आपको Google Adwords में अपना Account बनाना पड़ेगा|Google Adwords में अपना Account बनाने के लिए पहले Google में Adwords Search करें Then यहाँ Google Adwords Link परClick करें|
तो यहाँ Google Adwords का Link Open हो जायेगा और देखे यहाँ Show हो रहा है कि आप पैसे देकर अपनी Ads Googleमें दे सकते है Then Sign in करने के लिए आप Google की ID use करें| Sign in करने के लिए यह Page Open हो जाएगा Then Next Save and Continue पर Click करें Then instruction Follow करें और अपनी information Fill करें Then Finish and Create Ad परClick करें तो इस तरह आप Instruction Follow करके Google Adwords को use कर सकते है|