पाठ-2 मेटा टैग क्या है ?क्या है इसका उपयोग ?
मेटा टैग HTML या XHTML वेब पेज कि सरचना के बारे में जानकारी देते है मेटा टैग को HTML के HEAD वाले भाग में रखा जाता है | यह भाग इंटरनेट यूजर को दिखाई नहीं देता .यह भाग सिर्फ इंटरनेट ब्राउज़र के लिए होता है इसी भाग में हम इंटरनेट मकड़ी (Spider) के लिए उपयोगी जानकारी डालते है सभी इंटरनेट मकड़ियाँ इसी भाग को सबसे पहले पढ़ती है और जानकारी को इकठा करती है इसी भाग में कई मेटा टैग के उपयोग किया जाता है जिनका वर्णन इस प्रकार है |
1 THE TITLE TAG -यह भाग HEAD वाले भाग का एक हिस्सा है इससे हम अपने खोज शब्द डाल सकते है इनकी सही लम्बाई बहुत जरूरी है TITLE टैग कीसही लम्बाई 55 से 65 अक्षर की होती है जिसमे की खली जगह को भी गिना जाता है
अगर हम ज्यादा लम्बा टाइटल लिखेंगे तो सर्च इंजन इस हिस्से को काट देगा|अगर हम इस हिस्से को कम लिखेंगे तो यह सही तरीके से सर्च का भाग नहीं बन सकता|
उदाहरण
<title>Demo Text For Search </Title>
2 THE DESCRIPTION मेटा टैग :-
यह बहुत महत्वपूर्ण टैग है इसकी सही लम्बाई 120 से 125 अक्षर की होती है जिसमे खली जगह को भी गिना जाता है आप इसमें अपने खोज शब्द को डाल सकते है इसका सर्च नतीजों पर सीदा कोई प्रभाव नहीं होता पर यह किसी भी वेब पेज का CTR बढ़ाने में मदद करते है
<meta name="description" content="Demo of description here ">
3 ROBOTS मेटा टैग :– यह मेटा टैग यह बताता है कि सर्च इंजन हमारे वेब पेज को अनुक्रमण (INDEX ) या पीछा (FOLLOW) करे या नहीं
उदाहरण सभी मेटा टैग का :–