पाठ-8 सोशल मीडिया विपणन :– आजकल हर व्यवसाय या पेशे में सोशल मीडिया का अपना महत्व है आप इस पाठ से सोशल मीडिया विपणन के बारे में आसानी से सिख सकते है
MY SPACE :– यह बहुत उपयोगी सोशल मीडिया वेबसाइट है इस साइट पर आप प्रोफाइल बनाना और चित्रो पर टिप्णिया कर सकते है
dig :–इस वेबसाइट पर आप कहानिया और लिंक पर अपने मतदान कर सकते है यह भी आपके वेबसाइट के लिए उपयोगी हो सकती है
SQUIDOO :-यह भी मीडिया प्रदाता के रूप में काम करती है इस में भी पेज बनाये जाते है जिसे लेन्सेस(lenses) कहते है .
FACEBOOK :–(चेहरा किताब):-यह फेसबुक आज कि दुनिया में नो. 1 सोशल वेबसाइट है इस के द्वारा आप उपयोगकर्ताओं से सीदा संपर्क बना सकते है आप अपने व्यवसाय या पेशे का अलग व्यवसाय पेज बना सकते है आप अपने पेज पर like बढ़ाने के लिए चित्रो और चलचित्रों का उपयोग कर सकते है आप यह हर बार अलग-अलग समय पर पोस्ट डाल कर यह देखे कि किस समय पर अधिक लाइक या टिप्णिया मिलती है और जिस समय पर पोस्ट डालने से ज्यादा लाइक या टिप्णिया मिले उसी समय पर ज्यादा पोस्ट डाले .
ट्विटर :–फेसबुक के बाद यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय है इस कि मदद से आप वेबसाइट पर आंगतुकों की संख्या में वृदि कर सकते है इस पर ज्यादा से ज्यादा पोस्ट कर और अपने लोगो को जोड़े
गूगल :– आजकल गूगल ,गूगल प्लस के खाते को ज्यादा महत्व दिया जाता है यह इंटरनेट मार्केटकिंग के लिए बहुत उपयोगी है आप अपने गूगल प्लस पेज पर दैनिक पोस्ट करे इस पर आप चित्र वीडियो आदि भी डाल सकते है यह भी आपके सर्च नतीजों में सुधार लाने में मददगार हो सकता है
pinterest :– यह सोशल मीडिया के साथ आप अपने तस्वीरें को लोगो के साथ साँझा कर सकते है यह आप की वेबसाइट पर 40 % तक आंगतुकों की गिनती बढ़ा सकता है
Quora :– यह एक प्रशन उत्तर सोशल वेबसाइट है यहाँ पर आप ऑनलाइन किसी के प्रशन का जवाब दे सकते है
यू ट्यूब :–यह एक वीडियो चैनल है यहाँ पर आप अपनी वीडियो को उपभोक्ताओं के साथ साँझा कर सकते है यह भी आपके व्यापर को बढ़ाने में बहुत उपयोगी हो सकती है .!