Internet पर पैसे कमाने के लिए Blogging सबसे अच्छा और आसान तरीका है, Blogging करने के लिए आपको किसी एक Topic में Expert होना चाहिए फिर आप एक अच्छे Blogger बन सकते है, हमेशा अपना Fresh Article लिखें, सिर्फ 30 Minutes में आप Google Blogger, WordPress पर easily Blog बना सकते है Blog बनाने के बाद Search Engine Optimization की जरुरत होती है means अपने लिखे हुए Content को Search Engine में Rank करवाने के लिए SEO की जरुरत पड़ती है, अगर आप में Patience है तो ही आप Blogging कर सकते है क्योंकि कई बार Blogging करते करते महीने बीत जाते है But फिर भी आपकी Site Search Engine में Rank नहीं होती तो ऐसे समय में भी आपको Daily पोस्ट डालने रहना चाहिये क्योंकि Search Engine Fresh Content को जल्दी Index करता है|
अब Next बात करते है कि Blogger से आप किन-किन तरीको से पैसे कमा सकते है :
- Google Adsense: Google Adsense सबसे Best Way है Internet से पैसे कमाने का| 30-40 post अपने Blog पर लिखने के बाद अगर आपकी Site Rank में आ रही है तो आप Google Adsense के लिए apply कर सकते है, और Approved होने के बाद Google के Code को आप अपनी Website या Blog पे डाले तो वहां से आपको earning हो जायेगी, Google Adsense सबसे ज्यादा famous है क्योंकि Google का per click जो Rate बाकियों के मुकाबले ज्यादा है| कई बार एक एक Click पे 2-3 Dollar तक मिल जाते है|
2.Affiliate Marketing: Affiliate Marketing से भी आप लाखो पैसे कमा सकते है जिस Topic के Related आप लिखते है आप उसके Related Products अपनी Website पर डाल सकते है और अगर वहां से कोई Product खरीदता है तो आपको अच्छा Commission मिलेंगा|
एफिलिएट मार्केटिंग की दुनिआ में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो की आज घर पर बैठे ही लाखों करोड़ों का बिज़नेस कर रहे हैं | अगर आप भी चाहे तोह घर पर बैठे बैठे ही पैसे कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से |
3. Direct Ads: Suppose आपका Mobile के Related एक Popular Blog है तो कई Mobile Companies आपको Direct Call करेंगी Ads के तो आप उनकी Ads अपने Blog पर लगा सकते है और Online पैसे कमा सकते है|