seo – “Search Engine Optimization ” | जिसका मतलब है अपनी website को optimize करना search इंजन में | यानि की अपनी website या blog को rank करवाना ताकि आपकी website टॉप 7 की list में आये इसे बोलते है seo |
google आज के जमाने का सबसे बड़ा search engine बन गया है जिसमे user कोई भी keyword सर्च करता है तो गूगल उससे related material provide करता है तो सबसे पहले हम जान लेते है की keyword होता क्या है ?
keyword – जो भी question जो भी query user search इंजन में सर्च करता है उसे keyword कहते है | keyword बहुत ही ज्यादा important है आपकी website को rank करवाने के लिए |
अब बात करते है की टॉप 7 की list में किस तरह से वेबसाइट को लाया जाये ?
इंटरनेट पर कई सर्च इंजन मौजूद है और अलग अलग सर्च इंजन के algorithm और rules भी अलग है तो अगर आप चाहते हो के आपकी website की ranking increase हो तो उसके लिए आपको सरे rules follow करने होंगे तभी आप अपनी वेबसाइट तो अच्छा बना सकते है
SEO दो तरह की होती है 1. ON PAGE SEO 2. OFF PAGE SEO
ON PAGE SEO :
on page seo -ये एक ऐसा प्रोसेस है जिसके जरिये हम अपनी website या blog के अन्दर कुछ आवश्यक चीजों को optimize करके अपने आर्टिकल को गूगल के टॉप रिजल्ट्स में लाने की कोशिश करते हैं। जैसे ऑन पेज ऑप्टिमाइजेशन में जरूरी होता है की हमारा keyword ,Url , heading , content ,image etc .
OFF PAGE SEO:
off page seo – off पेज seo वह होती है जिसने अप्प सर्च इंजन के tool को use करके अपनी वेबसाइट के links को increase कर सकते है ताकि ranking बड़े और आपकी वेबसाइट first page में आये |
off page seo जैसे social networking , social media ,blogging article submission etc .
Kyu Jaruri hai SEO
- SEO के मदद से ही अपने website को टॉप 7 list पर ला सकते है
- यूजर ज्यादा विश्वास उसी पर करते है जो टॉप में इनफार्मेशन होती है
- seo आपकी website को social promotion करने में हेल्प करता है
- regular posting से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ेगी
- लोगो में आपकी वेबसाइट को ले कर विश्वास बढ़ेगा
- seo traffic बढ़ाने में मदद करती है|