What Is Social Bookmarking?
आज हम Social Bookmarking के बारे में जानेगे। साथ ही हम ये भी सीखेंगे की हम Pinterest यानि की pictureinterest .com वेबसाइट पर Social Bookmarking करनी सीखेंगे। जैसे की हम सभी जानते हैं की SEO को हम दो तरीकों से कर सकते हैं-
1. ON-PAGE
2. OFF-PAGE
On-Page SEO करते समय हमारी website में कुछ changes आती हैं लेकिन दूसरी और Off-Page SEO में हम directory submission, Link exchange, Video marketing और भी ऐसी कई techniques को use करते है जिससे हमारी website में तो कोई चंगेस नहीं आती लेकिन हमारी website ज़रूर promote हो जाती है इन्ही Off-Page SEO techniques में से एक technique है Social Bookmarking.
Social Bookmarking एक ऐसा method है जिसकी मदद से आप अपनी website के pages को store कर सकते हैं, उन्हें organise कर सकते है, search कर सकते हैं ओर तो ओर आप उन्हें manage भी कर सकते हैं। अगर आपने अपने website के pages को या फिर अपने website के blog post को एक popular Social Bookmarking site पर submit कर दिया तो आप internet की help से कभी भी कहीं भी उसे access कर सकते हैं।
Importance
अब हम बात करते हैं की आज के समय में Social Bookmarking क्यों ज़रूरी है? बड़े-बड़े SEO professionals को Social Bookmarkingसे क्या फायदा होता है?
क्या जानते हैं की popular Social Bookmarking websites पर bookmark की गयी websites को quality backlinks के लिए एक अच्छा source मन जाता है? यदि आप नहीं जानते तो ये जान लीजिये की ये quality backlinks website का traffic और google page rank, इन दोनों को increase करने में मदद करते हैं। यही कारण जय की बड़े-बड़े SEO professionals quality backlinks को एक important practice मानते हैं।
इसी प्रकार Social Bookmarking एक ऐसा system है जिसकी मदद से किसी भी website bookmark save करने के साथ-साथ उन्हें important keywords के साथ tag भी किया जाता है। लेकिन ये tags लगते समय हमे बहुत ही सावधानी के साथ इन्हें लगाना चाहिए क्योंकि ये tags हैं जिनकी मदद से हम अपनी website का traffic बड़ा सकते हैं।
अब Social Bookmarking करते समय भी आपको ये ज़रूर ध्यान में रखना है की जिस Bookmarking website पर आप अपनी website के links place कर रहे हैं वो एक reputed Social Bookmarking website है या नहीं? अगर आप reputation पर ध्यान नहीं देंगे तो किसी और का नहीं बल्कि आप ही का नुक्सान होगा इसलिए आप हमेशा reputed and free Social Bookmarking websites को ही prefer करें।
Reputed And Most Popular Social Bookmarking Websites
- Google+
- Xing.com
- Scoop.it
- Digg
- Delicious
जब भी आप Social Bookmarking करें तो आप इन्ही sites को ही prefer करें। चलिए अब हम pinterest.com पर Social Bookmarking करना सीख लेते हैं –
इस तरह से आप pinterest और बाकी Social Bookmarking websites पर फ्री में Bookmarking करके अपनी website को promote कर सकते हैं। अगर आप भी अपनी website को एक अच्छे रैंक पर देखना चाहते हैं तो आज ही Social Bookmarking शुरू कीजिये।