Social Media Marketing 2019
आज हम Social Media Marketing 2019 में आये कुछ नए trends के बारे में बात करेंगे। अगर आप Marketing में नए है और Social Media Marketing के बारे में नहीं जानते, इसे शुरू करना चाहते हैं तो ये ब्लॉग आप ही के लिए है इसे पूरा पढ़िए। हम इसमें कुछ ऐसी चीज़ों के जानेंगे जिनको ध्यान में रखकर आपको Social media मार्केटिंग marketing को शुरू करना चाहिए।
1. Social Media Marketing में सबसे popular है Instagram. आप सभी जानते हैं की आज Instagram ने Facebook को भी पीछे छोड़ दिया है तेज़ी से आगे बढ़ है है। अगर हम organic reach बात करें तो वो भी Instagram पर ज़्यादा है as compared to Facebook. शुरुआती दिनों में instagram सिर्फ entertainment purpose के लिए था लेकिन जैसे-जैसे instagram popular होता गया लोग इसे अपने business लिए use करने लगे और आज instagram इतनी तेज़ी से grow कर रहा है की Instagram ने IGTV तक launch कर दिया जिसमे आप बड़ी videos को upload करके घर बैठे income earn कर सकते हो। तो अगर आप Social Media Marketing में नए हैं तो Instagram ज़रूर use करें।
2. दूसरी चीज़ जो समय के साथ-साथ popular होती जा रही है वो है YouTube Videos. YouTube भी social media marketing का एक part है और बहुत से लोग YouTube Videos के ज़रिये अपने business को promote करते हैं। यही नहीं बल्कि business को promote करने के साथ-साथ YouTube Videos के ज़रिये money भी earn करते हैं। तो अगर आप भी social media marketing में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आज ी videos बनाना शुरू करें क्योंकि आने वाले समय में वीडियोस की demand ही बढ़ने वाली है और ये सबसे अच्छा platform है अपने business promote करने का।
तो 2019 में आप भी नयी शुरुआत करें। आज ही अपना एक YouTube Channel create करें और उसमे videos डालनी शुरू करें।
अब इससे 2 फायदे होंगे-
आप SEO में तो अच्छे हो ही जायेंगे। साथ ही आप social media में भी बेहतर बनेंगे।
3. Social Media Marketing 2019 के according अगला है Chat Boards जो की 2019 में बहुत popular होने वाला है। आप Facebook Developer के अंदर जाकर Facebook का अपना chat board बना सकते हो। अगर आप चाहो तो आप इसके regarding videos भी देख सकते हो।
अब Chat Board से होता क्या है?
Chat Board से आप automation कर सकते हो। जैसे हमारा YouTube Channel है Digital Learning 44,इसी तरह हमरा एक Facebook Page भी है। Viewers हमारी videos देखते हैं Facebook पर जाकर follow करते हैं और questions पूछते हैं। अब मानलो कुछ