Target Multiple Keyword
आम तौर पर यह एक बहुत पूछा जाने वाला प्रशन है कि क्या हम एक Web Page के लिए Multiple Keywords Target कर सकते है या नहीं| आम तौर पर यह माना जाता है कि नहीं हमें One Web Page यानी की एक पेज के लिए Single Keyword लेना चाहिए पर मेरा Experience यह कहता है कि आप Single Page के लिए Multiple Keywords को Focus कर सकते है|
मान लो आप एक वेब पेज के लिए केवल एक ही Keyword को Target करते है तो उसकी कई समस्याए भी है| उदहारण के तौर पर आपका Content Writer भी एक Keyword के लिए Content को तैयार करेगा और उसका दायरा कुछ भाग तक ही सीमित रह जाएगा और वो अपना Topic सही तरह से नहीं लिख पायेगा अगर इसी को दुसरे तरीके से सोचे तो Content Writer आपका Keyword को Target करते करते अपना Content सही नहीं लिख पाएगा अगर यही Content Writer पर कोई Keyword Targeting का बोझ ना हो तो वह Quality Content लिख पाएगा|
How to Find Keywords
यह सबसे ज्यादा महतवपूर्ण है कि कौन से Keywords को अपने एक Webpage के लिए Focus या Target किया जाए|
- Search a Query: सबसे पहले आपको किसी भी Search Engine में कोई Query को Search करे फिर आप देखेगे कि Featured Snippets Box पर आप अपने Search के Related Queries को देखेगे| आप Screen Shot में देख सकते है कि हमने Search Engine में Search किया था “Which is Oldest Temple in India” तब Search Engine ने उससे Related Queries भी Show की| यह सभी Search Queries आपके Main Keyword के साथ ही Related होगी|
- Select Most Relevant Query
अब आपको इन Suggestions में से सबसे ज्यादा Relevant Queries को अपने Keywords का भाग बनाना है| आप “People Also Ask” वाले भाग से सबसे Low Value Keywords से शुरू कर सकते है| पर यह ध्यान जरुर रखना चाहिए कि आपके Target Keyword आपके Topic के अनुसार ही होने चाहिए|
- Step3: Related Queries की लिस्टलिस्ट बनाए और उसे Analyze करें|
फिर आप Keyword Explorer या Keyword Planner Tool की मदद से अपने Keyword को Check कर सकते है|
- Step4: On Page SEO
फिर आपको अपने Keywords को On Page SEO Technique की सहायता से Target करना है| उसके लिए आप अपने Keywords को मेटा टैग में जरुर डाले| आप Keywords को Target करने के लिए H1, H2 Tags का भी सही उपयोग कर सकते है|
Conclusion: अगर हम इसे Short में Discuss करे तो हम यह कह सकते है कि आप Multiple Keywords को एक Page पर Target कर सकते है| पर आपको सिर्फ Relevant Keywords को ही Use Kकरना है फिर आप Keyword Explorer Tool की मदद से उसका सही उपयोग कर सकते है| फिर आप Relevant Keywords को Meta टैग में डालना ना भुले और आप अपने Relevant Keywords Target करने के लिए H1 Tag आदि का भी उपयोग कर सकते है|