जिन लोगो की अपनी कोई website है उन लोगो को ये तो पता ही होगा ही आपकी website की स्पीड आपकी ranking में क्या फर्क लाती है
लेकिन जो लोग नए है जिन्होंने अभी अभी वेबसाइट पर काम करना शुरू किया है उनको भी ये जानना बहुत जरूरो है की आपकी वेबसाइट की स्पीड कितनी important है SEO ranking के लिए |
लेकिन सवाल ये आता है के हम अपनी website की स्पीड को कैसे check करें ? तो आप अपनी वेबसाइट की स्पीड कैसे check करें वो भी free में |
online कुछ ऐसी sites है जो आपकी मदद करता है website की overall performance चेक करने में जिससे आपको आपकी website की present condition के बारे चलेगा तो वो कौन कौन से tools है
Google Page Speed
Dare Boost.
SEO Site Checkup.
Uptrends
GTmetrix.
Pingdom.
Web PageTest.
Sucuri Load Time Tester
Dotcom-tools
Site checker.pro
ये 10 tools है जो मदद करता है आपकी website की स्पीड को check करने के लिए |
1. Page speed insights :
- सबसे पहले आप Page speed insights वेबसाइट को open करे
- search box पर अपनी website का link डालें
- फिर analyze पर click करें
- आपके सामने आपकी वेबसाइट की loading speed आ जाएगी |
- Mobile पर आपकी website की क्या speed है वो भी check क्र सकते है
2. Dare Boost :
- सबसे पहले आप Dareboost वेबसाइट को open करे
- search box पर अपनी website का link डालें
- फिर analyze पर click करें
- आपके सामने आपकी वेबसाइट की loading speed आ जाएगी |
- आप अपनी वेबसाइट की रिपोर्ट को भी download कर सकते है
3. SEO Site Checkup :
- ये tool आपकी वेबसाइट की speed ,common seo issues,server and security और error की detail देता है|
- ये आपकी वेबसाइट मोबाइल usability की जानकारी देता है|
4. Uptrends :
- इस वेबसाइट के टूल पर click करे
- website speed tool पर क्लिक करे
- अपनी वेबसाइट का link डाले
- आपके सामने आपकी website की detail आ जाएगी
- जिसमे Google page speed ,Load time ,browser ,connection etc की detail देगा
5.GTmetrix.
- Page Speed and Y Slow scores and Recommendations
- Page Load Details (time, size, number of requests)
- Various Analysis Options
- Waterfall, Video and Report History की जानकारी देता है
6. Pingdom.
- ये वेबसाइट आपकी वेबसाइट की website ping time की डिटेल देता है
- page load की जानकारी देता है
- वेबसाइट का स्टेटस check करता है
7. WebPageTest.
- ये free वेबसाइट आपकी साइट की run time speed की जानकारी देता है
- failure की जानकारी देता है
- multi-step transactions, video capture, content blocking की जानकारी देता है
8. SEOptimer
- किस तरह से आप अपनी वेबसाइट की speed fast कर सकते है
- इस website में आपकी पेज की कंडीशन की डिटेल देगा
- इसमें backlink ,page content, performance, social factors की जानकारी मिलेगी
9. Dotcom-tools
- Testing for Website Speed
- Browser-based load time testing of all page elements
- Error check and diagnostics
- Detection of slow/missing elements
10. Site checker.pro
- yandex Metrica page speed report
- Google Analytics page speed report
- website errors
ये थे कुछ ऐसे tools जिसे उसे करके आप अपने website की speed को improve कर सकते है अगर आपको ये post अच्छी लगी हो तो इसे share और comment कर के जरुर बताये|
Bhut acha laga