What Is Digital Marketing In Hindi?
Hello friends, आज का हमारा ये टॉपिक Digital Marketing के ऊपर है। आज हम इस आर्टिकल में ये discuss करेंगे What Is Digital Marketing In Hindi or हम किस तरह से Digital Marketing के through घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आज हम इसकी growth, salary options के बारे में बात करेंगे। पहला सवाल Digital Marketing क्या है। Digital Marketing दो words से बना है Digital and marketing. Marketing होती है किसी भी चीज़ की promotion करना। ये दो तरीके से की जा सकती है online and offline. Offline Marketing वो होती है hoardings, boards, pamphlets या किसी leaflets पर product की information को देखते है। Online Marketing है की आप Internet या किसी global platform पे आप किसी product के बारे में देख रहे हैं या फिर उसकी प्रमोशन को देख रहे हैं जो की आप अपने mobile या computer से घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। Promotion का main aim होता है की उस product के बारे में ज़्यादा इनफार्मेशन फैलाना।
Digital Marketing कैसे करे?
आज कल हर बड़ी company अपनी promotion के लिए Digital Marketing की मदद ले रही है क्योंकि ये बहुत affordable है और आसान है।
अब हम बात करेंगे इसकी कुछ types के बारे में, सबसे पहला है display advertising, इसमें हम product को कोई gif image या फिर कोई banner बनाकर product को highlight कर सकते हैं।
दोसरा है blogging ads, जो ads blog पोस्ट में हमें दिखाई देती हैं जो की हमारे blog post के keyword के साथ related होती हैं उसे हम blog ads कहते हैं। जैसे की अगर हमारा कोई blog पोस्ट है जो की vacations से related है या holiday trips के बारे में है तो मुझे holiday tickets के regarding ads दिखेंगी। ये user की history पर depend करती है।
तीसरा है text ads, जब्व हमें images या videos की जगह text दीखता है तो उसे कहते हैं text ads.
fourth है SEO यानि की search engine optimization, अगर आपकी कोई E -Commerce Website है myntra, ebay, flipcart तो उसे SERP के first page पर लेन के लिए SERP की help ले सकते हैं।
कई बार कोई product सर्च करने पर 1st पेज की 1st position पर किसी और website का link शो हो और अगर उसपर ad लिखा हो तो वो sponsored product होता है।
sixth है social media marketing, आज कल हर कोई social media का इस्तेमाल कर जैसे की Facebook, Instagram, twitter, आपको कुछ user-friendly advertisements दिखती हैं जिसमे products की promotion की जाती है। ये यूजर की सर्च history पर depend करता है। जैसे की अगर आप flipkart पर किसी mobile को search करते हैं तो अगले दिन आप देखते है की अप्पको Facebook पर mobile phones की advertisements दिखनी शुरू हो जाती हैं। ये है social media marketing. आज कल social media marketing बहुत trend में है और ये बहुत आसान है क्योंकि Facebook और Twitter पर आज 300 Million से भी ज़्यादा viewers हैं और ये सबसे बढ़िया platform है किसी भी product की promotion करने क।
Mobile ads, इसमें users के mobile पर सीधा SMS भेजा जाता है और जिनके पास smart phones होते हैं उन्हें ad display हो जाती है। इसी तरह हमारे पास E -mail ads हैं, floating ads etc.
Salary and Scope Of Digital Marketing
Digital Marketing से आप दो तरह की income generate कर सकते हैं Active और Passive. Active income वो है जिसमे आप आज काम करके आज ही पैसा कमा सकते हैं और passive income वो है जिसमे आप आज काम करें और long run में अपनी income generate करें।
Ways Of Active Income
सबसे पहला है Traditional Jobs 9 to 5 jobs जो आप किसी company में या किसी MNC में कर सकते हैं। As a fresher आप वहाँ 10-15000 per month expect कर सकते हैं। Digital Marketing को आप अपना करिअर बना सकते हैं जिसमे आप अपने expertise level के according income generate कर सकते हैं। अगर आपके पास एक से दो साल तक का experience है तो आप 25-30,000 तक कमा सकते हैं और यदि आपका experience 2-5 साल है तो आपकी 50,000 तक भी हो सकती है। Digital Marketing में growth unlimited है और आप इसमें 3,00,000 महीना तक भी कमा सकते हैं।
second है freelancing करना। कोई भी छोटी website को maintain करना या blogging करना या उसकी SEO ranking करना, content writing, article writing, banner creation, video editing, PPC, SMO,या SEO जैसे task को हम freelancing कहते हैं। आप Traditional Jobs ओट 9 to 5 jobs करने के साथ-साथ घर आकर आराम से freelancing कर सकते हैं और हर महीने 15,000 कमा सकते हैं। As beginners आप expertise पर ज़्यादा ध्यान दे न की salary पर. आप freelancing करने के लिए fivorr.com या freelensing.com पर भी जा सकते हैं।
अच्छी jobs पाने के लिए सबसे पहले आप अपने blogs पर ध्यान दीजिये। उसके लिए आपको content और keywords का ध्यान रखना होगा और ज़्यादा से ज्यादा traffic अपने blog post पर लेकर आये। ऐसा करने पर आप interviewer पर अच्छा impression बना सकते हैं।
अब हम बात करते हैं अपने passive income source के बारे में।
Passive income में सबसे पहले है blogging करना। Blogging एक सबसे आसान तरीका है जिसके लिए सबसे पहले आपको अपनी website पर एक ID बनानी होगी जैसे की WordPress या zumla. दूसरा है content writing, आप अपना एक unique और अच्छा content लिखिए अपने एक blog post पे। फिर है उसकी digital marketing करना यानि की उसकी SEO करना, fourth है उसपर Google Adsense apply करना और फिर income generate करना।
दूसरा है Affiliate Marketing करना, उसमे भी आपको सबसे पहले एक ID बनानी होगी। फिर आपको content writing का ध्यान रखना है। आप उसमे SEO यानि की Search Engine Optimization करें। फिर आप उसपर affiliate apply करके income generate करें।
Third है video logging करना, जैसे की हम देखते हैं यूट्यूब पर हज़ारों videos हैं जिसमे लोग sports, food, या फिर education की videos बनाकर अपने talent को show करते हैं। Video logging housewives के लिए एक बहुत अच्छा platform है जिसमे वो घर बैठे अपने talent को show कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप youtube पर अपना एक channel क्रिएट करें, अपने समार्टफोने से video record करे जिसका कोई time लिमिट नहीं है. फिर आप उसे upload कीजिए। आप उसकी digital marketing करें और long run में आप income कमाए।
Growth Of Digital Marketing
जैसे जैसे competition बढ़ता जा रहा है, उसी तरह practical experience पर ज़्यादा जोर दिया जा रहा है, आप social media, E-Mail, Mobile marketing, pay per click, content marketing जैसे किसी में भी अपना potential increase कर सकते हैं। Example के तोर पर अगर आप traffic समझना चाहे तो आप google analytics पढ़ सकते हैं या फिर अगर आप social media की अच्छी इनफार्मेशन रखते हैं जैसे की users बढ़ाना या followers बढ़ाना तो आप social media marketing कर सकते हैं। यदि आपको content writing पसंद है और आप creative हैं तो आप content मार्केटिंग में भी जा सकते हैं।
इस तरह से आप Digital Marketing की एक या दो field को चुनकर Digital Marketing expert बन सकते है और उसमे excel कर सकते हैं। अगर आपको ये information फायदेमंद लगी हो तो इसे शेयर करें और यदि कोई query हो तो comment ज़रूर करें।