Event Blogging है क्या?
Event Blogging में हम आमतौर पर एक दिन, एक महिना या एक सप्ताह का Target रखते है| उस दौरान उस Event के Related Pictures Blog पर Post करते है और अपने Blog या Website पर ज्यादा से ज्यादा Traffic लाने की कोशिश करते है|
उदाहरण के तौर पर Happy New Year Target: एक सप्ताह या एक दिन मान लो हम Happy New Year Keyword पर काम करते है और अपने Blog या Website पर इससे Related Traffic लाना चाहते है| और Adsense से पैसा कमाना चाहते है|
हम एक और उदहरण से Event Blogging को समझने का प्रयास करते है| मान लो Football का World Cup आने वाला है और हम सब जानते है कि उस दौरान Football World cup Keyword की Searches बहुत ज्यादा होगी| तब हम अपना नया Blog इस Keyword से Related बना सकते है|
Event Blogging की सहायता से आप बहुत कम समय में बहुत सारा पैसा कमा सकते है| आप सिर्फ एक दिन से ही हजारो डॉलर($) कम सकते है| Event Blogging बहुत ही आसान तरीका है पैसे कमाने का| Event Blogging में ना तो बहुत ज्यादा मेहनत लगती है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप Event blogging की सहायता से बहुत ही थोड़े समय में पैसा कमा सकते है|
What is Event Blogging?
Event Blogging में Blogger आने वाले Event या Festival या किसी ख़ास दिन की चुनता है और उस पर Blog लिखता है| Event Blogging को Micro Blogging के नाम से भी जाना जाता है| एक बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप बहुत कम समय में ही हज़ारो डॉलर कमा सकते है|
- Choose an Event: यह Event Blogging का सबसे पहला Step है| इसमें आप को कोई Event चुनना होता है जिसकी Searches कुछ समय के लिए बहुत ज्यादा हो| Event कोई त्यौहार, कोई ख़ास दिन हो सकता है| उदाहरण के तौर पर हम कुछ Events का जिकर अपने इस Tutorials में कर रहे है|
- त्यौहार: इसमें आप कोई छुटी का दिन या त्यौहार ले सकते हो जैसे की Happy New Year, दीवाली, गुरुपुर्व, Mother’s Day आदि| हम सब जानते है कि हमारी Countries में त्यौहार पर आमतौर पर Searches बहुत ज्यादा होती है| आप इन्हें भी चुन सकते हो|
- खेल या राजनीति: आप किसी खेल या राजनीति आदि को भी चुन सकते है| उदाहरण के तौर पर Who will next PM, IPL, Wrestle Mania, Olympic, FIFA world cup आदि|
- नये Products या खबर: कोई नया Product मार्किट में आने वाला है या कोई कोई खबर है जिस पर आपको लगता है कि उस Event की बहुत सारी Searches होगी तो आप उस Product के Related भी Blog बना सकते है| आप किसी Bollywood News जिनकी Searches बहुत ज्यादा हो उस पर भी Blog को बना सकते है|
-
Event Blogging से पैसा कमाना:
Event Blogging से पैसा कमाने के बहुत से तरीके है| आपको बस सबसे पहले उस Keyword के अनुसार अपने Blog में कुछ Content डालना होता है|
आप Google Adsense, Affiliate Marketing आदि की मदद से Event Blogging से पैसा कमा सकते है| हम Event Blogging के लिए Google Adsense को बेहतर मानते है|
-
Find Keyword for Event:
आपको अपने Blog के लिए सबसे अच्छा Keyword Select करना होता है| आप Google Keyword Planner की मदद से अपने Blog या Event Blogging के लिए Keyword चुन सकते है| अच्छा Keyword चुनकर ही आप बहुत सारे डॉलर कमा सकते हो| इसीलिए बहुत ही सावधानी से Keyword का चुनाव करें|
- डोमेन खरीदना: यह आपका अगला Step होगा कि आपको अपने Keyword के अनुसार डोमेन खरीदना होगा आप अपने Keyword के अनुसार .com या .in डोमेन खरीद सकते हो|
कुछ Blogger का यह मानना है Search Engines Domain के नाम को बहुत ज्यादा Importance नहीं देते पर हमारे अनुसार आप Keyword के अनुसार ही Domain ख़रीदे|
- Setup An Event Blog: इसके बाद आपको अपने Hosting Account पर Event Blog Setup करना होगा, आप Event Blogging के लिए Word press का उपयोग कर सकते हो| Word press एक Free Blog है जो आप बहुत ही कम समय में Setup कर सकते हो| हमारे अनुसार आप Event Blogging के लिए Word press का ही उपयोग करे|
- Write Quality Content: “Content is King” Content अगर अच्छा होगा तो Visitor आप के Blog पर रुकेगे आप अपने Event Blog पर अगर समय हो तो एक महिना पहले ही उसके Related Content डाल सकते हो| Event Blogging में Content का अच्छा होना बहुत जरुरी है| आप 30 से 40 Quality Content Articles की मदद से आसानी से हज़ारो डॉलर कमा सकते हो इसीलिए आप कभी Content के साथ समझोता ना करे|
- Create Quality Back links: अब आप अपने Event Blog को Promote करने के लिए Quality Back links का उपयोग कर सकते है| पर ध्यान रहे केवल Quality Back links ही| आप अपनी Website या Event Blog को Promote करने के लिए केवल Do Follow Back links का ही उपयोग करे| ध्यान रहे गलत Back linking से आप Google Penalty का भी शिकार हो सकते है|
Conclusion: आज हमने यह जाना कि Event Blogging क्या होती है आप Event Blogging से कैसे पैसा कमा सकते है|