What is Google Drive in Hindi? How to use it?

Google Drive एक Online Hard Disk है जिसमें आप अपने Documents, Images, Videos, Music को Online Store करके रख सकते है, Google Drive User को अपना Data Store करने के लिए 15GB तक का Space देती है|

Google Drive में Login करने के लिए अपने Google Browser में Type करें drive.google.com then :-

यहाँ अपने Google के Account से Login करें, Login करने के बाद यह Google Drive का Page Open हो जाएगा|

मैंने पहले से ही Google Drive में Documents Upload किये हुए है तो जब भी कभी मुझे किसी भी Document की जरुरत पड़ती ही तो मैं Simply Google Drive में Login होती हूँ और Document Download कर लेती हूँ, तो चलिए सबसे पहले जानते है अगर आपको किसी ने Email करके कोई Attachment भेजी है तो आप वो Attachment भी अपने Google Drive में Download कर सकते है उदाहरण के तौर पर मुझे यह किसी ने Email करके कोई Image Attach की है, अगर आपको यह Image अपने Computer में Download करनी है तो आपको यहाँ Download पर Click करना होगा

और अगर आप यह Image Google Drive में Download करना चाहते है तो आपको यहाँ Save to Drive पर Click करना है

और Google Drive को Refresh करने के बाद देखिए यह Image  यहाँ पर Show हो जायेगी| Google Drive में हम Folder भी बना सकते है, Folder बनाने के लिए पहले यहाँ New पर Click करें

Then यहाँ Folder पर Click करें Then यहाँ Folder का नाम लिखे जैसे मैंने यहाँ images नाम रखा है Then Create पर Click करें तो देखे Images नाम का Folder बन चुका है अभी इस image को Folder में डालने के लिए Image को यहाँ Drag and Drop करें तो देखे Image आपके Folder में आ जायेगी,

आप अपने Computer से Direct Google Drive में अपने Document, File और Folder भी Upload कर सकते है उसके लिए पहले यहाँ My Drive पर Click करें Then Upload Files पर Click करें Then File Select करें Then Open पर Click करें और देखें File Upload हो जायेगी इसी तरह आप Upload Folder Option पर Click करके पूरा का पूरा Folder भी Upload कर सकते है| आप किसी Document को अपने Friends या किसी के साथ Share भी कर सकते है उसके लिए पहले यहाँ Right Click करें Then यहाँ Share पर Click करें Then यहाँ उस Person की Email ID Enter करें जिसके साथ आप Image Share करना चाहते है Then Send पर Click करें|

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *