SEO की Full Form है Search Engine Optimization. Search Engine for example Google में जितना भी Content है उनको Properly Index करना और हमे Most Relevant Result Display करवाना ही Search Engine Optimization कहलाता हिया| Mostly User कोई भी चीज़ दूंदने के लिए Google, Bing use करते है, सबसे ज्यादा Google Search Engine use होता है अगर हमारी कोई Website है तो हमे उसे Optimize करना होता है, कुछ Improvement करनी होती है ताकि हमारी Site Google के 1st Page में Show हो|
जब भी User Google में कोई Keyword Search करता है तो Thousand of Result Show होते है तो User Page के 2-3 Results देखकर ही Satisfy हो जाते है और आगे के Pages में वह जाते ही नहीं, तो Google कैसे Indexing करता है कि कौन सा Result 1st Number पर आये, कौन सा Result 2nd Number पर और कौन सा 3rd Number Page पर आये तो यह सब Google कैसे करता है?सभी Search Engine का एक Algorithm होता है जिसके According Search Engine अलग-अलग Web Page के Content को Index करता है Search Engine में, और उन Web Pages को Rank करता है तो ऐसे कई Factors है जिन को देख कर Search Engine WebPages को Index करता है|
- Content Uniqueness: Content की Uniqueness सबसे Main factor है अगर आप आपनी Website पर Unique Content डालते है तो आप की Website Google में जल्दी Crawl होगी क्योंकि Search Engine Copied Content को बिलकुल भी Preferred नही करता अगर आप अपनी Website पर Copied Content डालते है तो आप आप पर Copyright Case भी हो सकता है तो इसलिए आपका Content Unique होना चाहिए|
- Load Speed: आप की Website की Loading Speed अच्छी होनी चाहिये| आपकी Website जितनी जल्दी खुलेगी उतना अच्छा होगा और ज्यादा से ज्यादा Visitors आपकी Site पर Stay करेंगे तो Website को बनाने से पहले कोई ऐसा Theme Select करे जो सर्च इंजन में जल्दी Open होता हो और आपनी Website पर कम से कम Images का इस्तेमाल करे क्योंकि यह आपकी Website की स्पीड को कम करती है|
- Https: Next Factor है Search Engine HTTP के मुकाबले https वाली Sites को ज्यादा Prefer करता है क्योंकि https ज्यादा Secure होती है| इसलिए जहाँ से आपने Hosting या Domain खरीदी है वहाँ से अपनी Website के लिए SSL Certificate के लिए भी Apply कर सकते है|
- Domain Name Server: आप का Domain जितना ज्यादा पुराना होगा उतना अच्छा आपका Rank होगा| क्योंकि Search Engine का आप पर एक Faith बन जाता है|
- Mobile Compatibility: Theme Select करते समय यह जरुर Check कर लें कि आप का Theme Responsive है या नहीं. अगर तो आपका Theme Responsive है तो वह Mobile user भी आपकीWebsite पर आसानी से आ सकते है|