What is SEO?
SEO मतलब Search Engine Optimization.
अगर आपने अपनी Site SEO Optimize की है तो आपको अपकी Website के लिए काफी मात्रा में Free Quality Traffic मिलेंगी|
दुनिया में कई सारे Search Engine है जैGoogle, Yahoo, Bing, Ask, AOL. अगर कोई भी इंसान कुछ ढूढना या देखना चाहता है तो पहले Search Engine अपने Brower में Open करता है लेकिन दुनिया के 90% लोग Google use करते है जब भी आप Google में जाते है और कुछ Search करते है तो आपको बहूत सारी Website देखने को मिलती है, आप जो भी चीज देखना चाहते है उसके Related Google में कितनी Website है ये आपको यहाँ पर पता चलता है|
जैसे ही आप Search करते है आपके सामने बहुत सारे Website दिखती है जो आपके Search के Related ही होती है अगर आपको और भी Website देखनी है तो आपको यहाँ नीचे जाकर Click करना होगा पर 90% लोग सिर्फ First Page में जितनी Website है उसे देखते है और बाकी के Page को लोग Visit भी नहीं करते और ये भी देखने में आया है कि लोग सिर्फ Top 3 Result वाली Site को Click करते है दुनिया के 40% लोग सिर्फ ऊपर के Top 3 Result ही देखते है|
इसके लिए आपको आपकी Website SEO Optimize करना जरुरी है, जब भी लोग Google में Search करते है और आपकी Website Google के First Page या Top 3 Results में आती है, लोग उस पर Click करके आपकी Website पर आते है और यह आने वाले लोग Exactly वही लोग होते है जो आप Offer कर रहे है और यही वक़्त है आप उन्हें अपने Customer या Subscriber बना सकते है
अगर आपकी Website Top 3 Result में या Number 1 Page में नही है तो आपकी Website का कोई फायदा नही, ना लोग उसे visit करेंगे, ना देखेगे, क्या कभी आपने यह सोचा है कि जब हम Google पर जाते है और कुछ Search करते है तो क्यों कुछ website पहले Page पर आती है और क्यों दूसरी Website दुसरे Page पर आती है क्योंकि हरेक Website की Ranking होती है उसे हम Page Rank भी कहते है|
पहले जो भी Website होती थी वो keyword से Top page पर आती थी और जिसमें ज्यादा से ज्यादा keyword होते थे वो Top Rank पर आते थे लेकिन बाद में 1996 में दो PSD Student Larry page और Sergegegey Brin ने बताया कि keyword सब कुश नही है अगर कोई भी Website दूसरी Website से Link है जो उस keyword के Related है तो उस Top page में दिखाने लगे इस तरह Google वजूद में आया, अभी भी keyword Important है लेकिन उस Website के Quality Backlink भी Important है, keyword से Google आपकी Website को देखता है और जितने Quality Backlinks आपकी Website पर हैं उतना Google Trust करता है Search Engine दो तरह से आपकी Website को Rank करता है|
- On page optimization मतलब आपकी Website में जितने Keyword है क्या वो Keyword Relevant है या नही, जैसे अगर आप Search कर रहे हो Movie Theatres in Mumbai तो उसमे Movie Theatres, Mumbai, Movie Theatre और Cinema Hall Keyword का मौजूद होना जरुरी है|
- Off Page Optimization इसका मतलब कि आपकी Website को Quality Backlink Onहोनाहोना जरुरी है Backlinks यानी कोई भी Article, Social Media, Blog Post Forum में आपकी Website की link अगर होगी तो Google की नज़र में वो अच्छी Website है|