What is Social Media Optimization in Hindi

Social Media Optimization:  इसमें हम यह जानेगे कि हम कैसे अपने Business को Social Media पर Promote कर सकते है, अपने Business को Organically तरीके से Social Networking Sites के ऊपर Promote करना Social Media Optimization कहलाता है Means Without Pay अगर मैं अपने Business को Social Networking Sites पर Promote करता हूँ तो उसे Social Media Optimization कहते है|

आजकल सभी Social Networking Sites use करते है तो अगर आप का कोई Business है तो आपको Social Media Optimization की जरुरत पड़ेगी और यही सबसे आसान तरीका है जो आपके Business को बहुत कम समय में Promote करता है|

Social Media Optimization में आप Local audience को भी Target कर सकते है और आप Locally अपना Business Promote कर सकते है आज कल हमारे आप कई Social Networking Sites है जिन का हम Use करते है लकिन जो Top Social Networking Sites है वो है:

 

1.Facebook
2. Linkedin
3. Twitter
4. Pinterest
5. Youtube

Suppose मैंने किसी Website की SEO करनी है जो कि एक Web Development Company है जिस का Target area India है तो सबसे पहले आप Facebook पर अपनी Company का Page बना ले, तो फिर आप अपने Business के Related वहां Videos, Post डाल सकते है| अगर आपका Local Business है और आपको अपना Business जल्दी से बढाना है तो आपके लिए Best Option है Facebook. Social Network से आप अपनी audience के साथ Directly Contact में रह सकते है| जितना ज्यादा आप अपने Users के साथ Contact में रहेंगे उतना ज्यादा आपकी engagement बढेंगी और यह चीज जब Search Engine Track करता है तो आपकी Website की Ranking और भी बढ़ जाती है|

For Example अगर आपकी Company ने कोई New Product Launch किया है तो आप उस Product के Related अपने Facebook Page पर Post डाल सकते है अगर आपका Facebook Page नहीं है तो आप Facebook Group बना कर भी वहां अपने New Products की Post डाल सकते है | तो ऐसी Activities करके आप अपने Business को Promote कर सकते है| अगर आप Daily अपने Audience के साथ Contact में रहते है तो आप की Post की Reach ज्यादा होगी Means ज्यादा लोग आपकी Post को देखेंगे जिससे आपके Product पर ज्यादा Like, Comments or Share होंगे| इसी तरह आप बाकी Social Networking Sites पर भी अपने Business को Promote कर सकते है|

2 thoughts on “What is Social Media Optimization in Hindi”

  1. This is one of the best websites to learn SEO and SMO. I would like to recommend this website because it’s trustable.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *