Web Hosting एक तरह का Server होता है हमारी जो Websites होती है उसमे कोई न कोई Content होता है और उस Content को रखने के लिए हमे Web Hosting की जरुरत पड़ती है means जो भी हम अपने Local Computer पर कोई भी Website बनाते है वो सिर्फ हम ही देख सकते है और अगर आप चाहते की हमारी Website पूरी दुनिया को Show हो तो आपको Web Hosting और Domain लेना पड़ेगा| Domain आपकी Website का नाम होता है जैसे www.facebook.com एक Domain है और Web Hosting Online Server पर Space होती है और बहुत सारी ऐसी Companies है जो Server पर Spaces को बेचती है और जिन लोगो ने उनसे Space(Web Hosting) ली होती है वह Companies को Monthly या Yearly पैसे देते है | यानि की किसी भी वेबसाइट को इंटरनेट पे डालने या अपलोड करने की जगह तो हूँ वेब होस्टिंग कहते हैं
तो Basically Hosting के 3 Types होते है:
- Shared Hosting
- VPS(Virtual Private Server) Hosting/ Cloud Hosting
- Dedicated Hosting
- Shared Hosting: Shared Hosting में एक Server होता है और उस Server पर Space को Diffferent- Different Users खरीद लेते है और यह Web Hosting काफी सस्ती होती है, शुरुआत में सभी Shared Hosting ही खरीदते है क्योंकि Starting में Website पर ज्यादा Traffic नहीं होता तो यह Hosting Starter के लिए अच्छी होती है और जब धीरे धीरे Website या Blog पर Traffic बढ़ जाता है तो आप VPS या Dedicated Hosting खरीद सकते है|
- Virtual Private Server: Virtual Private Server Shared Hosting से महंगा होता है, इस में Hosting Company आपको एक Server Provide करती है जिस पर आप अपनी मर्जी से कोई भी Operating System Linux, Window आदि install कर सकते है जैसे Shared Hosting में Hosting बहुत सारे Users द्वारा Share की जाती है But VPS(Virtual Private Server) Hosting में Fixed Space कुछ Limited Users द्वारा Shared होती है और इसके बाद उस Server को कोई और Share नहीं कर सकता और इसमें जब चाहे आप अपनी मर्जी से Operating System Change कर सकते है, अगर तो आपकी Website पर ज्यादा Traffic है तो आप VPS Hosting खरीद कर उस पर अपनी Website को Transfer कर सकते है बड़ी-बड़ी Companies भी VPS Hosting खरीदती है क्योंकि यह ज्यादा Secure होती है|
- Dedicated Hosting: Dedicated Hosting को सबसे Best माना जाता है Dedicated Hosting पूरी तरह से आपका होता है और कोई Directly इसे Share नहीं कर सकता और इस पर आप जो चाहे अपनी मर्जी से install कर सकते है आप अपनी मर्जी से कोई भी Operating System install कर सकते है Means इस Server पर पूरी तरह से आपका Control होता है यह Hosting सबसे महंगी होती है Facebook, Google जैसी बड़ी बड़ी Companies Dedicated Hosting ही Use करती है इनका खुद का Dedicated Server होता है|