Hello दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे Bounce Rate क्या है और Bounce Rate कम कैसे करे? जिनके पास कोई blog या वेबसाइट है उनके लिए हमारा ये पोस्ट बहुत ही फायदेमंद है
Bounce Rate क्या है
जब एक visitor आपकी वेबसाइट को देखता है और वो visitor आपके पहले पेज को देखता है लेकिन visitor खुले हुए पेज से वापिस चला जाता है तो उसी को bounce कहा जाता है लेकिन bounce rate का मतलब है visitor का percentage जो आपके पेज पर आ कर बिना कोई दूसरा पेज खोले वापिस चला जाता है
Bounce Rate = Total number of bounce/ Total number of visitor
जिसका मतलब के visitor आये और बिना कोई दूसरा page खोले चले गए अगर bounce rate ज्यादा है तो इसका मतलब के आपकी site पर visitor कम हो रहे है जिसका कारण ये हो सकता है कि या तो आपकी site में की पोस्ट interesting नहीं है या visitor को design अच्छा नहीं लगा और भी कई कारण हो सकते है की visitor आपकी site के एक पेज से या कुछ second के बाद क्यू चला गया और अगर visitor कम आएंगे तो rank में भी कमी आएगी
अब हम एक example लेते है bounce rate को समझने के लिए अगर आपकी website या blog का bounce rate 45 % से ऊपर है तो इसका मतलब के 45 % से ऊपर लोग ऐसे है जो आपकी site पर आ कर कुछ second में या बिना कोई दूसरा पेज खोले वापिस चले जाते है अगर 45 % से निचे है तो इसका मतलब आपकी site अच्छी है visitor ने काफी समय बिताया है आपकी site पर |
Bounce Rate कम कैसे करे?
1. Quality Content :
अगर आप चाहते है की visitor आपकी साइट पर आये और आपकी पोस्ट को पढ़े तो उसके लिए आपको कंटेंट की quality बढ़ानी पड़ेगी आपका content ऐसा होना चाहिए की visitor उसे बिना पढ़े न छोड़ कर जाये आपका content copy नहीं होना चाहिए आप जो भी information दे रहे है वो सही होनी चाहिए अगर वो गलत होगी तो visitor आपकी site पर नहीं आएंगे
2. Site Design
आपकी site का look और design अच्छा होना चाहिए ताकि visitor को आपकी site attractive लगे रंगो का ध्यान रखे ज्यादा आँखों को चुभने वाले रंगों का इस्तेमाल न करे font size का ध्यान रखे ताकि visitor आसानी से आपकी site के content को पढ़ सके तस्वीरों का इस्तेमाल करे ताकि visitor पोस्ट को पढ़ने के लिए आकर्षित हो
3. Page Load Time
अगर आप bounce rate कम करना चाहते है तो उसके लिए आपको यह भी ध्यान देना होगा के आपका पेज load टाइम कितना ले रहा है अगर load time ज्यादा होगा तो visitor आपकी साइट या ब्लॉग को बिना खोले चला जायेगा इस लिए आपको page load time 1 second से काम होना चाहिए
4. Add Other Post Link
अगर आप अपनी site या blog में किसी article में किसी और पेज का link डालते हो तो इस से एक तो visitor दूसरे पेज पर भी जायेगा और दूसरा उसे उस article की पूरी जानकारी मिल जाएगी और अगर कोई visitor एक पेज से दूसरे पेज को visit करता है तो उससे bounce rate कम होता है
5. Mobile Friendly
हम सब जानते है की आज कल ज्यादातर लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते है और उसी पर साइट को open करते है कोई भी जानकारी चाहिए मोबाइल पर देखते है तो ऐसे में हमे website का डिज़ाइन इस तरह से रखना चाहिए की मोबाइल में भी अच्छी तरह से खुल जाये जिससे visitor आपकी साइट पर ज्यादा देर रुके
6. Easy Navigation
site के navigation आसान रखने चाहिए ताकि visitor आसानी से एक पेज से दूसरे पेज पर जा सके उसके लिए आप template और widget का इस्तेमाल कर सकते है
Exit Rate
जब कोई visitor आपकी website पर आ कर दूसरे page पर जाता है और फिर आपकी site से exit होता है उसे कहते है Exit |
Exit Rate होता है percentage कितने लोगो ने आपकी वेबसाइट के आगे page open कर के exit किया है