Learn SEO Tutorials In Hindi

Step By Step Learn SEO Tutorials In Hindi 2020

मुफ्त में सीखे Learn SEO Tutorials In Hindi और अपनी वेबसाइट का traffic बढ़ाएं। किसी भी blog post का traffic और ranking increase करने के लिए SEO का आना बहुत ज़रूरी है, तो आज इस ब्लॉग में न तो केवल आपको ये बताया जायेगा की SEO क्या होती है बल्कि इसकी भी पूरी जानकारी दी जाएगी की आप किस तरह से Step By Step SEO करके अपनी website को फ्री में promote कर सकते हो।

Learn SEO Tutorials In Hindi

Learn SEO Tutorials In Hindi

SEO क्या होता है?

हम सभी हमारी वेबसाइट SERP (search engine results pages) में पहले पेज की first four positions में show हो। लेकिन दुनिया में हर रोज़ इतने सारे blog post लिखे जाते हैं की कही न कही हमें डर लगा रहता है के दुनिया की भीड़ में हमारे ब्लॉग पोस्ट गम ही न हो जाए। इसी डर को ख़तम करने के लिए हमें SEO की ज़रूरत पड़ी। SEO यानि की Search Engine Optimization एक ऐसी technique है जीसे use करके हम अपनी website की organic reach increase कर सकते है।

आप में से बहुत से लोग ये जानते होंगे की SERP में दो तरह से results दिखाए जाते हैं- Inorganic results और Organic results. Inorganic results वो results होते हैं जो आम तोर पर SERP के पहले पेज पर पहली दो positions पर show होते हैं। FOR EXAMPLE – यदि आप LIFE INSURANCE सर्च करते है तो search engine में जो दो पहले links दिखाए जायेंगे, जिनके सामने Ad दिखाई देगा वो Inorganic results के दवारा दिखाए जायेंगे यानि की उन links की paid promotion की गयी है, तभी वो SERP के top results पर show हो रहे हैं।

दूसरी ओर यदि हम paid promotion नहीं करवाना चाहते। हम चाहते है की organic तरीके से यानि की बिना खर्च किये free में हमारी वेबसितव promote भी हो जाये और उसपर traffic भी increase हो जाये। तो website की free promotion करवाने के लिए हमें SEO का सहारा लेना पड़ता है। FOR EXAMPLE जितने भी search results SEO के द्वारा SERP में show होते हैं उन्हें Organic results कहा जाता है।

किसी भी वेबसाइट की SEO करने के लिए पढ़े Learn SEO Tutorials In Hindi. नीचे दिए गए steps को follow करके आप अपने blog post की organic reach increase कर सकते हैं-

1. सही keywords को चुने –

किसी भी blog post को लिखते समय जो पहली चीज़ हमें ध्यान में रखनी होती है वो है keyword, उधारन के तोर पर अगर हमने किसी insurance company की website तैयार की है तो हमें ये देखना होगा की हम अपने blog post में कौनसे keywords को target करे। अगर हमारा main aim insurance services provide करना है तो हमारे keywords होंगे Types of Life Insurance, Mortgage Insurance, Understanding Employee Benefit Plans, Importance of naming a beneficiary, Life Insurance Guide etc.

2. Keyword को अपने blog post में कैसे उसे करें?-

Keyword का चुनाव सही तरीके से कर लेने से हमारी SEO complete नहीं हो जाती। SEO का पहला rule है Keywords को meta tags में डालना। Search Engines में दो meta tags main माने जाते हैं, पहला -The Title Tag और दूसरा – The Description Tag. Google की तरफ से इन meta tags की नियमित length decide की गयी है जिसे search engines crawl करते हैं।

  • Ideal Length of Title Tag – 55 to 65 characters including space.
  • Ideal Length of Description Tag – 120 to 160 characters including space.
ओर हम keywords को कहाँ डाल सकते हैं?
  • keywords को H1 tag में place करें,
  • permalinks में keywords डालें,
  • अपने blog post के content में लिखें।

3. Image Optimization-

जब भी blog पोस्ट में किसी भी image का प्रयोग करे तो ये हमेशा याद रखें की image पर alt tag ज़रूर लगाए। Alt tag में आप उस keyword को डालें जिसे आपने अपने blog post में use किया है। याद रखें search engines images को नहीं जानते, वो उन keywords को पहचानते हैं जिन्हे आप image के Alt tag में feed करते हैं।

4. Internal Linking का इसतेमाल करें –

SEO में Linking को बहुत ज़रूरी माना जाता है। जब भी content लिखे तो keywords पर linking लगाए। linked की गयी sites को google resourceful मानता है और ब्लॉग post में reader भी interest show करता है।

Internal Linking कैसे करे?
आप अपने blog post में keywords को किसी ओर पोस्ट के साथ link कर सकते हैं ताकि reader आपके एक पोस्ट को पढता हुआ दुसरे post को भी देख सके।

5. Blog post length –

Blog कैसे बनाये? किसी भी Blog को लिखते समय उसकी length को ध्यान में रखें। The ideal length of a blog post – 7 minutes, 1,600 words

6. Content On social sites –

Social Media Marketing करें, Social sites जैसे की Facebook , Twitter , Pinterest , Instagram , LinkedIn पर अपने content को जरूर डालें। आज के समय में ज्यादातर users social media पर active रहते हैं। अगर हम अपनी website पर traffic चाहते हैं तो अपनी पोस्ट को शेयर करना न भूले।

Learn SEO Tutorials In Hindi

7. Website में plugins use करें –

अपने post की SEO करने के लिए हमें pligins को install करना पढता है, जैसे की Yoast SEO, All in One SEO etc.

8. Title और Description को देखे –

अगर आप चाहते हैं कि आपके blog का CTR increase हो और bounce rate न आये तो आप अपनी पोस्ट के Title और Description को देखे। अपनी blog post के Title को attractive बनाये ताकि user देखते ही click करदे और आपका blog पढ़ना शुरू करे। इस तरह आपकी website का CTR बढ़ेगा, visiting time increase होगा और search engine में आपकी वेबसाइट अच्छी मानी जाएगी।

9. Website on any device-

आज काल झ्यादातर लोग mobile phones का इस्तेमाल करते हैं। आप अपनी वेबसाइट को ऐसा बनाये की वो किसी भी device पर आसानी से open हो जाये।

10. Website की speed देखें –

आज कल लोगो के पास बहुत साडी choices हैं। यदि एक website का content पसंद नहीं आता या फीर कोई दीकत आती है तो लोग दूसरी website [पर switch कर जाते हैं। तो अगर आप चाहते हैं की आपकी website पर Bounce rate न आये तो उसकी speed increase करें।

11. Use Google Analytics-

अपने काम को समय-समय पर analyse करे। Google Analytics एक free plugin है जीसे use करके आप अपने वेबसाइट का traffic check कर सकते हो, आप ये पता लगा सकते हो की आपकी website पर per hour कितने visitors ने visit किया, वो कितनी देर तक रहे और website पर Bounce rate कितने आये etc. यानि की आप अपनी website पर हो रहे हर काम की जानकारी online ले सकते हैं।

Learn SEO Tutorials In Hindi

12. Website पर comments allow करें –

comments डालना लोगो की आदत बन चुकी है और comments के ज़रिये किसी भी जानकारी को लेना बहुत ही आसान हो चूका है। अपने ब्लॉग पर comments section on करें ताकी लोग कमैंट्स के ज़रिये आपसे बात कर सके ओर अपनी परेशानिया हल कर पायें। इन comments के ज़रिये न तो सिर्फ doubts clear होते हैं बल्कि user का trust भी build up होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *