अपने पिछले tutorial में हमने जाना था ब्लॉगिंग क्या है और कैसे शुरू करें? इसमें हम जानेगे Blog Se Paise Kaise Milte Hai और किस तरह से हम blogger बनके घर बैठे लाखों करोड़ो रुपये मुफ्त में कमा सकते हैं यानि की zero investment के साथ।
जैसे की हमने पहले बात की कि blogging शुरू करने के लिए आपको एक website या ब्लॉग की ज़रूरत होती है जिसमे आप unique, reader-friendly और SEO-friendly content post करके अपनी website promote कर सकते हो और investment किये बिना money earn कर सकते हो। Blogging करके Money Earn कैसे करें ये हम आपको Steps By Step detail में बताएँगे जिसमे आखरी step ध्यान से समझने वाला है इसलिए आप पूरा article ध्यान से पढ़े और समझने की कोशिश करें।
Step By Step सीखे Blog Se Paise Kaise Milte Hai
STEP 1. CHOOSE TOPIC FOR MAKING BLOG
जब भी हम blog बनाने के बारे में सोचते हैं तो पहला सवाल जो हमारे mind में आता है वो ये है की blog किस टॉपिक पर create किया जाये। Topic चुनते वक्त आप एक बात का ध्याद ज़रूर रखें की आप उसी niche को चुने जिसमे भी आप माहिर हो, जिसकी आपको detailed knowledge है और जिसमें आपको कोई भी टक्कर नहीं दे सकता।
For Example- अगर आप Digital Marketer हो, digital marketing के सभी concepts अच्छे से जानते हो तो आप अपने blog में digital marketing tutorials दिखा सकते हो, आप अपनी knowledge को लोगो के साथ blogging के ज़रिये शेयर कर सकते हो। आप अपने ब्लॉग पोस्ट में ये बता सकते हो की आप कोनसी services offer करते हो, आप अपनी company का unique selling point लोगों को बता सकते हो ताकि ज़्यादा से ज्यादा customers आपको services खरीदें और income generate हो।STEP 2. BLOGGING PLATFORMS (Blogger OR WordPress)
एक बार जब आपका mind set हो जाये और आप अपने blog post के लिए Best Topic चुन लो तो जो दूसरा question सामने आता है वो ये है की blogging किस पर की जाये Blogger और WordPress
आप चाहे WordPress पर blogging करें या Blogger पर, कोई ख़ास फरक नहीं पड़ता। दोनों का काम same है information को लोगों तक पहुँचाना। लेकिन अगर आप WordPress पर ब्लॉग create करते हो तो आपको ये advantage मिलती है की आप अपनी Website को customize कर सकते हो। आप अपने according अपनी site को maintain कर सकते हो दूसरी ओर blogger में आप ऐसा नहीं कर सकते। WordPress में website create करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ investment करनी पड़ती है, आपको domain और hosting खरीदनी पढ़ती है लेकिन अगर आप blogger पर blogs create करना चाहते हैं तो आपको कुछ भी खरीदने की ज़रूरत नहीं है आप बिना investment के blog बना सकते हो।
क्या WordPress और Blogger से earning same होती है?नहीं, अगर आप किसी भी चीज़ में पैसा लगते हो तो सीधी सी बात है की आपको मिलेगा भी। WordPress में Blogger के comparatively ज्यादा earning होती है मगर अगर आप blogging की field में नए हैं और blogging सीखना चाहते हैं तो आपको Blogger.com से ही शुरुआत करनी चाहिए, आप पहले blogging सीखे जब earnings शुरू हो जाएँ तो WordPress पर भी website create कर लें।
STEP 3. CREATE IMPORTANT PAGES FOR BLOG
चाहे आप WordPress को चुने या फिर Google Blogger पर blogs create करें blogging से earning करने के लिए आपको कुछ basic पेजेज बनाने होते हैं जो की हर blog के लिए ज़रूरी है-
- CONTACT US- Contact Us पेज में आप अपनी कांटेक्ट details डाल सकते हो ताकि जब भी कोई customer आपकी services/products purchase करना चाहे तो आपकी दी गयी contact information के ज़रिये आप तक पहुँच सके। इसमें आप अपना Email address, अपना mobile number या फिर अपने Facebook और Instagram account के बारे में बता सकते हो।
- ABOUT US- अगले पेज है about us, इसमें आप अपने बारे में ज़रूरी information provide कर सकते हो जैसे की आप कौन हो, आपकी website का main aim क्या है या फिर आप कैसी services प्रोवाइड करते हो।
- PRIVACY POLICY- अब आती हैं privacy policies, आप अपनी कंपनी की terms and conditions आप privacy policies में बता सकते हो।
- DISCLAIMER- चाहे आपकी company है या फिर कोई small scale business, disclaimer देना बहुत ही ज़रूरी है।
STEP 4. START WRITING POSTS ON BLOGS
जब एक बार आपका BLOG तैयार हो जाये, उसमे important pages बन जाये तो नेक्स्ट step जो आता है वो है ब्लॉग के लिए post तैयार करना। अपनी वेबसाइट को SEO Optimize करना ताकि लोगों तक आपकी बात पहुँच सके और आपके ब्लॉग पर traffic generate हो। SEO किसी भी वेबसाइट का backbone है जिसके बिना कोई भी वेब्सीट्व ज़्यादा देर तक नहीं रुक पाती। अगर आप चाहते हैं की आपकी वेबसाइट भी SERP का हिंसा बने, सेर्च इंजन के पहले पेज पर दिखाई दे तो आपको अपना content unique, reader friendly और SEO-Friendly बनाना होगा तभी आप search engine का हिस्सा बन सकते हैं।
STEP 5. APPLY FOR ADSENSE
अब बरी आती है last और सबसे ज़रूरी step की जो है Google AdSense. अगर आप आने blog के ज़रिये अच्छी खासी घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो आपको Google AdSense के लिए अप्लाई करना होगा। यह बहुत ही आसान Process है| आप Google Adsense के लिए Apply करें फिर Google Adsense Approve होने के बाद आपको Google का Adsense Code अपने ब्लॉग में डालना होता है| Google Adsense यानि की गूगल के द्वारा provide की गयी advertisements, इस तरह से Google की Advertisement आपके Blog पर दिखनी शुरू हो जाती है| जैसे जैसे कोई आपके Blog को खोलेगा और Advertisement पर Click करेगा वैसे वैसे आपके Account में पैसे आने शुरू हो जाएगे| यह बहुत ही आसान और Legal तरीका है Internet से पैसा कमाने का|
तो कैसा लगा आपको आज का ये article Blog Se Paise Kaise Milte Hai – How To Earn Money Through Blogging ? मुझे उम्मीद है की अब आपके सारे doubts clear हो गए होंगे। अगर आपको कोई भी डाउट हो तो आप मुझे comment करके पूछ सकते हो। हम आपके सभी comments comments के answer देंगे और आपकी सभी queries को सोल्वे करने की पूरी कोशिश करेंगे।
mujhe new blog banwana ha