Digital Marketing कैसे करे?

अब हम बात करेंगे इसकी कुछ types के बारे में,

Display Advertising: इसमें हम product को कोई GIF image या फिर कोई banner बनाकर product को highlight कर सकते हैं।

Blogging Ads: जो ads blog पोस्ट में हमें दिखाई देती हैं जो की हमारे blog post के keyword के साथ related होती हैं उसे हम blog ads कहते है |

Video Ads : video की शुरुआत में या वीडियो के बीच जब आपको ads दिखती है उसे हम वीडियो ads कहते है

Text Ads: जब् हमें images या videos की जगह text दीखता है तो उसे कहते हैं text ads.

SEO: यानि की search engine optimization, अगर आपकी कोई E -Commerce Website है myntra, ebay, flipcart तो उसे SERP के first page पर लाने के लिए SERP की help ले सकते हैं। कई बार कोई product सर्च करने पर 1st पेज की 1st position पर किसी और website का link शो हो और अगर उसपर ad लिखा हो तो वो sponsored product होता है।

Social Media Marketing: आज कल हर कोई social media का इस्तेमाल कर जैसे की Facebook, Instagram, twitter, आपको कुछ user-friendly advertisements दिखती हैं जिसमे products की promotion की जाती है। ये यूजर की सर्च history पर depend करता है। जैसे की अगर आप flip kart पर किसी mobile को search करते हैं तो अगले दिन आप देखते है की अप्पको Facebook पर mobile phones की advertisements दिखनी शुरू हो जाती हैं। ये है social media marketing. अगर आप अपने प्रोडक्ट की promotion करना चाहते है यो Social media सबसे Best प्लेटफार्म है। क्यू की social media पर आपको desired ऑडियंस मिल जाती है। अपने product को promote करने के लिए।

Mobile ads: इसमें users के mobile पर सीधा SMS भेजा जाता है और जिनके पास smart phones होते हैं उन्हें ad display हो जाती है। इसी तरह हमारे पास E -mail ads हैं, floating ads etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *