Google-Featured-Snippets-In-Hindi

Google Featured Snippets In Hindi – क्या है Featured Snippet?

सबसे पहले हम समझते हैं Google Featured Snippets In Hindi, जब भी हम google या फिर किसी और search engine जैसे की yahoo, Bing पर popular keywords को सर्च करते हैं तो google की तरफ से एक search result box दिखाई देता है। ये result box SERP के पहले पेज की पहली position पर show होता है।

FOR EXAMPLE –

“अगर आप google पर “BEST MOBILE PHONES” सर्च करते हो तो आपको SERP के पहले पेज पर कुछ इस तरह के रिजल्ट्स दिखाई देंगे, इन सर्च results में से जो पहला रिजल्ट है उसे Featured Snippet कहा जाता है।”

उम्मीद है ऊपर दी गयी image से ये clear हो गया होगा कि SEO optimized Google Featured Snippets In Hindi सर्च रिजल्ट्स में किस तरह से दिखाई देते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को ये लगता है की ये सर्च रिजल्ट्स गूगल की तरफ से show होते हैं और 100% correct होते हैं, पर ये सोचना गलत है! असल में Featured Snippets में दिखाए गए results Google की तरफ से तो ज़रूर show होते हैं लेकिन गूगल भी उन सर्च रिजल्ट्स को Wikipedia जैसी reputed sites में से ही लेता है।

SEO optimized Featured Snippets (Google Featured Snippets In Hindi)

Featured Snippets एक तरह के organic results होते हैं जो search engine result pages में first position पर दिखाई देते हैं। जैसे की मैंने बताया ये snippets हर एक keyword पर show नहीं होते, बल्कि उन्हीं keywords पर दिखाए जाते हैं जिन्हे सर्च इंजन में ज़्यादा सर्च किया जाता है।

Which different kinds of Featured Snippets are there?

जब भी हम किसी भी इनफार्मेशन को सर्च करते हैं, उसमे दिए गए featured snippets भी तीन तरह के दिखाई देते हैं जैसे की Text Snippets, Video Snippets, List and Table Snippets. ये Snippets सर्च रिजल्ट्स में कुछ इस तरह से दिखाई पड़ते हैं।

  • TEXT SNIPPETS

Text Snippets में टेक्स्ट के इलावा और कुछ नहीं दिखाई देता, इसमें सिर्फ टेक्स्ट या फिर जिस भी information को हमने search किया है उसके regarding image दिखाई देती है।

Google-Featured-Snippets-In-Hindi
  • VIDEO SNIPPETS

अगले आते हैं Video Snippets, जब भी हम किसी पॉपुलर आर्टिस्ट का lifestyle या फिर किसी electronic device की unboxing सर्च करते हैं या फॉर कोई ऐसी इनफार्मेशन जिसे हम पढ़ कर नहीं देख कर ही जान पाएंगे तो उसे Video Snippets के अंदर दिखाया जाता है।

Google-Featured-Snippets-In-Hindi
  • LIST AND TABLE SNIPPETS

अब आते हैं List and Table Snippets, जो की लिस्ट की form में Featured Snippet box में शो होते हैं।

मुझे उम्मीद है Google Featured Snippets In Hindi tutorial से आपको clear हो गया होगा Featured Snippet क्या है? Search Engine में किस तरह से आता है, SERP क्या है और कैसे काम करता है और गूगल किस bases पर Snippets show करता है। अगर आपको अभी भी Featured Snippet से लेकर कोई भी सवाल मन में आता है तो आप comment section के ज़रिये हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *