How-To-Make-Money-On-Social-Media-2020-In-Hindi

How To Make Money On Social Media 2020 In Hindi

पैसा, पैसा और सिर्फ पैसा!! आज कल हर किसी के दिमाग में सिर्फ यही एक शब्द है जो ज़ोर-ज़ोर से सुनाई दे रहा है। हम सभी की ज़िन्दगी में ज़रूरत कह लो, lifestyle कह लो, मेहनत कह लो या कुछ भी लेकिन पूरी दुनिया आज इसी के पीछे भाग रही है और घर बैठे अरबपती बनने के सपने देख रही है, अगर आप भी उन में से ही एक हैं तो रुकिए ठहरिये आपका सपना सच होने जा रहा है। हाँ आपने बिलकुल सही सुना आपका सपना सच होने जा रहा है, मगर उसके लिए आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को detail में पढ़ना होगा How To Make Money On Social Media 2020 In Hindi

Social Media जिसे हम सभी आज कल use करते हैं। हम मेसे बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो पूरा पूरा दिन इन social media sites पर active रहते है, आप भी उन में से ही एक हैं। अब ध्यान से सोचो जिन social sites पर हम घंटो-घंटो active रहते हैं उन साइट्स के through अगर हमें लाखो रुपये कमाने का अफसर मिलता है तो हम क्यों न कमाए? हम क्यों न सीखें की हम किस तरह से घर बैठे “Millionaire” बन सकते हैं। तो चलिए social media को online earning का साधन बनाते हैँ और घर बैठे Social Media Money earn करते हैं।

Best Ways To Make Money On Social Media 2020 In Hindi

YouTube (EARN MONEY ONLINE)

YouTube एक ऐसी social site है जिसकी demand आज घर-घर में है बच्चा-बच्चा इसे use करता है और world wide पूरी दुनिया में इसकी चर्चा है, तो क्यों न इसे use करके हम कुछ पैसे ही कमा लें। आप आशंका में क्यों हैं? जी हाँ YouTube जैसे platform को use करके आज हर कोई आमिर बन सकता है और घर बैठे income generate कर सकता है।

How-To-Make-Money-On-Social-Media-2020-In-Hindi

अब हम जानते हैं की ये असल में काम कैसे करता है?

आपने videos की बढ़ रही चर्चा के बारे में तो सुना ही होगा, Tik Tok ने आकर जो वीडियोस का एक नया शोंक पैदा किया है और लोगों के अंदर दबे हुए talent को जो बहार निकला है वो तो किसी से नहीं छिपा सही कहा न? तो आप ही सोचो YouTube जो February 14, 2005 से शुरु की गयी है उसमे हम अपने talent को क्यों नहीं निखार सकते, जब पूरी दुनिया YouTube के ज़रिये earning कर रही है तो भला हम क्यों नहीं?

Earnings के लिए सबसे पहले आपको एक YouTube Channel create करना होगा, Channel बनाने के लिए आपको ये सोचना होगा की आप किस topic के regarding educational videos create करना चाहते हैं और आपको voice over videos बनानी है या फेस videos upload करनी हैं। आज की डेट में मैं तो आपको यही सलाह दूंगी की आप फेस वीडियोस ही बनाये, उसका एक बड़ा कारन है को face videos में एक तो Copyright strike आने के chances नहीं हैं क्योंहि आपकी खुद की वौइस् है और आपका खुद का face ओर दूसरी बात ये है की face videos से viewers ज़्यादा attract होते हैं, तो मेरा मानना है की आप face तो face videos पर ज़्यादा ध्यान दे।

अब आपने YouTube Channel बनाया है तो आपकी पूरी responsibility बनती है की आप उस Channel को maintain भी करे। Maintain करने के लिए आपको regularly वीडियोस अपलोड करनी होंगी, regularly का मतलब ये नहीं के आप रोज़ videos डालो- नहीं! आप weekly या दो दीन बाद जिस तरह से भी आपको ठीक लगे उस तरह videos upload करते रहो। इस तरह से आपका channel एक तो रेगुलर रहेगा और subscribers भी increase होते रहेंगे।

Blogging (APPLY GOOGLE ADSENCE)

Google AdSense की मदद से आप ब्लोगोंग के ज़रिये घर बैठे लाखों-करोड़ो रुपये कमा सकते हैं।

AdSense को समझे

How-To-Make-Money-On-Social-Media-2020-In-Hindi

जहाँ YouTube में videos की demand है वहीँ दूसरी और Blogging में articles की, आपको सबसे पहले एक ब्लॉग या फॉर एक वेबसाइट create करनी होगी जिसके लिए एक domain और hosting की आवश्यकता होंगे। वैसे तो आप domain कही सरे भी खरीद सकते है मगर हमारी सलाह यही होगी की आप Go Daddy से ही domain खरीदें, इसी तरह होस्टिंग आप एक साल की भी ले सकते हैं दो सालों के लिए भी मगर हम आपको यही सलाह देंगे की शुरुआत में आप one year hosting ही purchase करे।

Money through Instagram, Facebook and other social media sites

How-To-Make-Money-On-Social-Media-2020-In-Hindi

Facebook जिसमे हम अपने दोस्तों को ढूंढ़ते थे, उनसे messages के through बात करते थे आज कब हमारे लिए earning का साधन बन गया ये तो हमें पता ही नहीं चला!!, आज Facebook पर हम अपना खुद का business page create करके अपने products, services को online sell कर सकते हैं ओर तो ओर अगर हमारे facebook page पर अच्छे likes, Comment और followers हैं तो हम reputed companies जैसे की amazon, Flipkart और भी बहुत सारी, इन companies की स्पॉन्सरशिप लेकर इनके products online promote कर अच्छी खासी income earn कर सकते हैं।

इसी तरह आप instagram, whatsapp ओर भी बहुत सारी social media sites के ज़रिये online earning कर सकते हो, आपको बस इसे अच्छे से समझकर इसपर काम करने की ज़रूरत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *