आपकी website में बहुत सारे pages,images,post,URL’s होते है लेकिन search engine के crawler को ये कैसे पता चलेगा के आपकी website में ये सारे links मौजूद है | तो sitemap मदद करता है search engine के crawler को आपकी वेबसाइट पर crawl करने के लिए|ताकि आपकी वेबसाइट को जल्दी index कर सके |
अगर हम इसके नाम को देखे तो वही से पता चलता है
site = website और map = नक्शा |
Sitemap एक वेबसाइट को Organized करने का एक तरीका है, जो प्रत्येक भाग के URL और डेटा की पहचान करता है। पहले, sitemap वेबसाइट के users के लिए तैयार किये गए थे। लेकिन अब , Google के XML format को सर्च इंजन के लिए डिज़ाइन किया गया , जिससे उसे डेटा को तेज़ी से और आसानी से search किया जा सकता है ।
sitemap XML नाम की एक file होती है जिसमे आपकी website के page, links,post,URL’s की detail होती है
XML = Extensible Markup Language
sitemap XML के इस्तेमाल से आपकी वेबसाइट के pages images post links को index करने में आसानी हो जाती है और SEO आसानी से आपकी वेबसाइट को read कर पाता है
How to create Sitemap?
अगर आपकी website wordpress में है तो आप बहुत आसानी से अपनी वेबसाइट का sitemap create कर सकते है उसके लिए आपको निचे दिए Steps follow करने होंगे :-
STEPS :
सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट के dashboard में plugin पर click करे
Add New पर क्लिक करे
keyword पर search करे Yoast SEO
Install पर क्लिक करे
Activate करे
आपकी वेबसाइट की dashboard पर yoast SEO plugin add हो गया है
अब उस पर click करे feature पर क्लिक करे
XML sitemap को on करे
आपकी वेबसाइट का Sitemap बन कर तैयार है
Types of Sitemap
DIFFERENCE BETWEEN HTML & XML Sitemap ?
Sr. No. | HTML | XML |
1. | written in Hypertext Markup Language | written in Extensible Markup Language |
2. | HTML Sitemap Users के लिए है। यह Users को Website पर आसानी से navigate करने में Help करता है। | XML Website को बेहतर तरीके से crawl करने में Bots की help करता है। और ये साइट के important URL’S को ढूढ़ने में help करता है |
3. | HTML case sensitive language नहीं है | XML case sensitive language है |
4. | HTML sitemap website के resources और location की जानकारी देता है | XML sitemap वेबसाइट के object औरpre-define format की जानकारी store करता है |
5. | HTML sitemap easy understand by user | XML sitemap easy understand by search engines |
Advantages:-
आपकी साइट के क्रॉलिंग में सुधार कर सकता है।
SEO के crawler को क्रॉल करना आसान हो जायेगा आपकी वेबसाइट को|
आप अपनी वेबसाइट को जल्दी से index करवा सकेंगे
Sitemap से आपकी website के regular update का SEO को पता चलता है