क्या आप भी online काम करके घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं? हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। आज इस article में हम आपको बताएँगे ब्लॉगिंग क्या है और कैसे शुरू करें? हम आपको Blogging के बारे में छोटी से छोटी detailed जानकारी देंगे। ऐसी बहुत सी websites हैं internet पर जो आपको घर बैठकर free में पैसा कमाने के बारे में बताएगी लेकिन उन में से ऐसी बहुत सी websites मिलेंगी जहा पर fake information provide की जाएगी लेकिन इस वेबसाइट में हम आपको genuine तरीके से बिना invest किये money earn करना बताएँगे, उसके लिए आपको हमारे article What Is Blogging For Beginners In Hindi? को detail में समझना होगा।
ब्लॉग क्या होता है– What Is Blog?
सभी इंटरनेट पर कोई न कोई information को शेयर करते हैं, चाहे सोशल मीडिया साइट्स जैसे की facebook, instagram, whatsapp के द्वारा करें या फिर खुद की website create करके information या content डालें, आप भी ऐसा करते होंगे या नहीं? मैं खुद करता हूँ आप क्यों नहीं। तो इसका मतलब दुनिया के हर कोने से कुछ न कुछ है जो हम सभी रोज़ internet पर डालते हैं यानि की posting करते हैं, इसी को ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है।
Blog एक वेबसाइट ही है जिसमे हम रोज़ कुछ न कुछ post करते हैं। FOR EXAMPLE – “जैसे की उधारन के तोर पर आप देख सकते हैं epsinfotech.net जो की हमारी official educational website है, इसमें हम रोज़ posting करते हैं यानि की ऐसा content डालते हैं जो हमारे readers पढ़ना चाहते हैं या जिसकी जानकारी वो हासिल करना चाहते हैं, इसी को blog काहा जाता है। ये ब्लॉग users गूगल पर keyword यानि की What Is Blogging For Beginners In Hindi? के ज़रिये सर्च करते हैं और हमारे ब्लॉग तक पहुँच पाते हैं। इसी को ब्लॉग कहा जाता है।”
“HOW TO WRITE SEO-FRIENDLY CONTENT IN BLOG POST IN HINDI“
How To Start Blogging For Beginners In Hindi? (IN DETAIL)
Blogging शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक ब्लॉग या फिर एक वेबसाइट की ज़रूरत होगी जीके बिना आप blogger नहीं बन सकते। अगर आप free blog create करना चाहते हैं तो तो आप गूगल ब्लॉगर की मदद से फ्री में ब्लॉग create कर सकते हो। Google Blogger एक फ्री सर्विस है जिसमे आप गूगल के द्वारा free blogs create कर सकते हो।
Website और Blog में क्या अंतर है?आपका सोचना बिलकुल सही है Website और Blog में कोई ख़ास अंतर नहीं है, दोनों का काम content को लोगो तक पहुँचाना है। दोनों को चलाने के लिए Blogger की ज़रूरत है यानि की एक ऐसे व्यक्ति की जो SEO-friendly content लीख सके, content writer. इसमें एक ही अंतर है की Website को बनाने के लिए domain और hosting purchase करनी पढ़ती है दूसरी और blog को हम Blogger.com में free में create कर सकते है।
ये तो था ब्लॉग बनाने तक का काम लेकिन Blogging यहाँ पर ख़तम नहीं होती बल्कि यहाँ से शुरू होती है। Creation of Blog के बाद आपको regularly daily bases पर SEO-FRIENDLY CONTENT post करना होगा, उस content को ज़्यादा से ज़्यादा share करना होगा ताकि आपके blog post पर ज्यादा clicks आये, लोग आपका blog पढ़े और उसमें interest show करें।
इसके लिए आप हमारे कुछ blog post read कर सकते हो जो आपका एक अच्छा blogger बनने में सहायता करेंगे –