What is Twitter and How to Create a Twitter Account in Hindi

Twitter एक Social Networking Site है, Twitter में आप केवल 140 Word में ही अपनी बात कह सकते हैं जिसे हम Tweet कहते हैं |

 

तो चलिए Twitter पर Account बनाना सीखते हैं |

1.सबसे पहले यहां Google में Twitter.com Search करके Twitter की Site Open करें | फिर Twitter पर अपना Account बनाने के लिए Sign up पर Click करें |

फिर यहां अपनी Full E-mail ID और Password भरने के बाद Sign up पर Click करें | Next अपना Phone Number Enter करें | Phone Number Enter करने के बाद Next पर Click करें | फिर आपके Mobile पर जो Verification Code आयेगा उसे यहां करें और उसके बाद Verify पर Click करें |

Then यहां Username Select करें जो कि आप बाद में भी Change कर सकते हैं और Then Next पर Click करें | फिर यहां Lets go पर Click करें |  फिर यहां जो भी आपके Interested Areas हैं उसे Select करें then Continues पर Click करें | Then No Thanks पर Click करें | Then यहां जिन-जिन लोगों को आप Follow कर रहें हैं वह Show हो जायेंगे

अगर आप किसी को Follow नही करना चाहते उसे Unselect करे | Then Follow & Continues पर Click करें, Then यहाँ Twitter का Home Page Open हो जायेगा, देखिये यहाँ Top पर Message Show हो रहा है कि सबसे पहले अपनी Email ID Confirm करें तो Gmail  का Account Open करें जो आपने Twitter पर Account Register करते समय डाला था| Then यहाँ Twitter की Mail पर Click करें और Twitter पर अपना Account बनाने के लिए Confirm Now पर Click करें, Confirm करने के बाद आपका Twitter का Page ऐसे Show होगा,

Twitter पर अपनी अपनी Photo Upload करने के लिए आप यहाँ Add a Photo पर Click करके उसे Upload कर सकते है और यहाँ जिन को आप Follow कर रहे है वो Show होंगे अगर आप किसी को भी Follow करना चाहते है तो आप यहाँ Text Box में उस का नाम Search करके उसे Follow कर सकते है| अगर आप Tweet करना चाहते है तो यहाँ Tweet पर Click करें Then Text Area में आपना Message 140 Characters में Type कर दें

Then Tweet पर Click कर दें तो देखें आपकी Tweet यहाँ Show होंगी, Twitter पर बहुत सारे Celebrity अपने Fans के साथ इस तरह सम्पर्क में रहते है अगर आप किसी की Tweet पर Comment करना चाहते है तो यहाँ Click करें| अगर आप किसी की डाली हुई Tweet को दोबारा डालना चाहते है तो इस Retweet Option पर Click करके डाल सकते है और यहाँ से आप Tweets को Like और यहाँ से Tweet करके वालो को Direct Message कर सकते है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *