Keyword Research कैसे करे? (Complete Guide)

क्या आप भी अपने blog को search engine में rank करवाना चाहते हैं? लेकिन बहुत कोशिशों के बाद भी आपको असफलता दिखाई दे रही है। अगर ऐसा है तो आप बिलकुल भी चिंता न करें क्योंकि आज का lesson Keyword Research Tutorial In Hindi को पढ़ने के बाद आपके सभी doubts दूर हो जायेंगे और आपके blogs भी search engine result pages में टॉप पर आना शुरू हो जायेंगे।

एक successful SEO बनने के लिए आपको Keyword Research की जानकारी होना बहुत ज़रूरी। Keyword Research क्या हैं? क्यों ज़रूरी है? किस तरह से काम करता है? etc.

  • तो सबसे पहले जानते हैं Keyword Research क्या हैं?

Keyword Research दो words से बना है- Keyword और Research, Keyword means important word यानी की ऐसे शब्द जो google की dictionary में ज़रूरी मने जाते हैं, जिन शब्दों को search engine में अधिक search किया जाता है। ये Keyword Research एक ऐसा process है जिससे ये पता लगाया जाता है कि search engine users किन Keywords को ज़्यादा search करते हैं, उन Keywords पर competition कितना है और search volume क्या है ?

अब Keyword Research करने का फायदा क्या है? यदि हम बिना Keywords search किये posting करेंगे तो क्या हमारे blog post search engine में show नहीं होंगे?

आपका सोचना बिलकुल सही है 😊

यदि हम बिना keywords research किये रोज़ाना posting किये जायेंगे तो इससे हमें फायदा तो होगा लेकिन उतना नहीं जितना होना चाहिए। कोई भी इंसान articles क्यों लिखता है, website क्यों बनता है? उसका main purpose ये ही होता है की ज़्यादा से ज्यादा लोग उसकी वेबसाइट तक आये, उसके business को देखे ताकि आने वाले समय में उसे फायदा हो और उसकी earnings increase हों।

इसीलिए keywords research को SEO की backbone माना जाता है। अगर आपको सही keywords की knowledge होगी तभी आप सही तरीके से SEO कर पाओगे और अपने Business को promote करने में सफलता हासिल कर सकोगे।

Basically keywords तीन प्रकार के होते हैं –

  1. Head keywords – इस तरह के keywords single word के होते हैं। जैसे- Computer, Marketing, Clothing etc. इन keywords पर competition सबसे अधिक पाया जाता है। अगर आप beginner तो ऐसे keywords पर posting करने का कभी न सोचे क्योंकि users कभी भी ऐसे keywords को search नहीं करते।
  2. Body Keywords – ऐसे keywords पर competition medium पाया जाता है यानि की न ज़्यादा और न ही कम। Body Keywords की example है computer history, digital marketing, Women Clothing etc. यह keywords आम तोर पर दो शब्दों से बने होते हैं।
  3. Long Tail keywords – Long Tail keywords search engine में सबसे ज़्यादा search किये जाने वाले keywords हैं। अगर आप अपने blog post के लिए keywords को search करना चाहते हैं तो आप Long Tail keywords को search कर सकते हैं। ऐसे keywords use करने से आपके ब्लॉग के SERP में आने के chances 90 % increase हो जायेंगे।

Example of Long Term Keywords – computer history in hindi, digital marketing interview questions, women’s clothing stores online etc.

IMPORTANT TIP– Keyword research करते समय आप niche को ध्यान में रखे। Niche यानि की आपका business या फिर website जिस चीज़ के regarding है उसी को search करें। जैसे अगर आप rental cars में deal करते हो तो आपके keywords rental cars services से related ही होने चाहिए।

Best Keyword Research Tools

अगर आपको अपने blog के लिए सही keywords ढूंढ़ने में दिकत आती है तो internet पर ऐसी बहुत सी websites या फिर हम कह सकते है कि कुछ ऐसे FREE TOOLS हैं जिनकी मदद से आप आसानी से keywords research कर सकते हैं-

Keywordtool.io

Keyword Research Tutorial In Hindi

ये एक free Keyword Research Tool है जिससे आप long term keywords का पता लगा सकते हो। Search Engine पर ज्यादातर लोग long term keywords को ही सर्च लरते हैं और इन्ही keywords पर ज़्यादातर traffic generate होता है।

Keywordtool.io एक ऐसा tool है जिसे मैंने खुद as a beginner keywords find करने के लिए use किया था। जब मैंने digital marketing की field में blogger के तोर पर काम करना शुरू किया तो मुझे keywords की कोई knowledge नहीं हुआ करती थी तो मैंने Keywordtool.io की मदद से न तो सिर्फ long term keywords को ढूंढा बल्कि उन keywords की SEO करके online traffic भी generate किया।

इस tool की ख़ास बात ये है कि इसे use करके आप न तो सिर्फ google पर search किये जाने वाले बल्कि बाकि search engines जैसे कि Youtube., Bing, Amazon, Ebay और app store पर search किये जाने वाले सभी keywords का पता लगा सकते हो।

Google Keyword Planner

Keyword Research Tutorial In Hindi



Google Keyword Planner एक free tool है जो google के द्वारा दिया गया है। इस tool की मदद से आप Long Tail Keywords को आसानी से ढूंढ सकते हो ओर तो ओर आप ये भी पता लगा सकते हो कि जिस keyword को आप search कर रहे हो उसपर कितना competition है और search volume क्या है?

Long Tail Pro

Keyword Research Tutorial In Hindi

जैसे की हमने पहले भी बात की कि लोग ज़्यादातर long tail keywords को ही search करते है तो हमें भी अपनी website promote करने के लिए Long Tail Keywords को ही रिसर्च करना चाहिए। उसी के लिए एक tool है Long Tail Pro, इसमें आप किसी भी तरह के keyword को research कर सकते है। Researching करने का तरीका बाकि online research tools की तरह ही है। साथ ही साथ इसमें आपको ओर भी कई features मील जाते हैं जैसे Sort & Track, Keyword Competitiveness,Calculate Keyword Profitability etc.

Moz Keyword Explorer

Keyword Research Tutorial In Hindi


Moz Keyword Explorer भी एक online tool है जिसे use करके आप online keywords को search कर सकते हैं। ध्यान रहे आप उन्ही keywords को search करे जिसके रिलेटेड आपकी website है या फीर जो भी services आप provide कर रहे हो।

ये थे कुछ Free Online Keyword Research Tools जिन्हे use करके आप अपने blog का traffic increase कर सकते हो और बहुत ही easily अपनी website को promote कर सकते हो। अगर आपको किसी भी point पर कोई भी doubt हो तो आप निचे comment के ज़रिये पूछ सकते हैं। मुझे comments का reply करना पसंद है तो बेजिजक आप कुछ भी पूछकर अपनी कोई भी query को solve कर सकते हैं।

2 thoughts on “Keyword Research कैसे करे? (Complete Guide)”

  1. very helpful article…lekin keywords ko blog me kaha kaha pr use krna chahiye!!? lekin ek post ki baat kre to…post title, post description, post image title, post H1 heading, H2 heading, parmalink or post description me keywords me kya relation hona chahiye…??? please jarur btaye

  2. Pingback: Rich Snippet क्या है ? | Types of Schema | Smart Marketing

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *