SEO Tutorial in Hindi

SEO Tutorial हिन्दी (Hindi) में जानिए क्या है SEO आजकल आपने Search Engine Optimization के बारे मे बहुत सुना होगा और आप SEO Tutorials लिख कर सर्च भी करते होंगे पर क्या है कि वह सभी ज्यादातर SEO Tutorials English में होते है यहाँ पर हम आपके साथ SEO Tutorial Share कर रहे है जो हमारी Hindi Language ( हिन्दी भाषा) में है

SEO क्या है:

  • SEO एक तकनीक है जिस के साथ हम अपने Keywords को आसानी से अच्छे Rank पर लेकर आ सकते है साधारण शब्दो में हम यह कह सकते है कि अपने Content को Search friendly बनाना ही SEO Technique है

SEO दो तरीके के साथ कर सकते :-

1) On Page SEO Tutorial 
2) Off Page SEO Tutorial

1. On Page SEO : On Page SEO का अर्थ है कि हम अपने वेब पेज के Content और Meta Tags को सर्च इंजन के अनुरूप बनाये| इसमे मेटा टैग, चित्र टैग, कटैट अनुकूल, लिंक बनाना आदि मुख्य भाग है| हम यह भी कह सकते है कि On Page SEO में हम अपने वेब पेज या ब्लोग को सर्च इंजन के अनुकूल बनाते है ताकि सर्च इंजन हमारे Content को आसानी से समझ सके|

2. Off Page SEO: इस सर्च इंजन अनुकूलन में हम अपने वेबसाईट या वेब पेज में कुछ नहीं Change करते बल्कि कुछ Off Page Activities करते है जैसे कि Directory Submission, Link Building, Social Media आदि का उपयोग आता|

जिससे google की नज़रों में आपक जी वेबसाइट की रैंकिंग और छवि अच्छी हो जाती है जिस से आपकी कीवर्ड पर रैंकिंग भी अच्छी हो सकती है और आपकी वेबसाइट हो फायदा मिलता है |

इस वेबसाइट पर आप फ्री SEO and डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते है।

epsinfotech.net पर आप को २००+ लेख SEO से संबधित मिलेंगे (basic to advance ) वो भी हिंदी में मिलेंगे।आप इस वेबसाइट से १००% फ्री में seo सीख सकते है।

 

  •  SEO  क्या है ?
  • Search  Engine कैंसे काम करता है
  • SERP क्या है
  • CTR  क्या है
  • बाउंस रेट  क्या है
 
  • SEO Friendly  URL
  • H1 h2 h3 h4  h5 h6  टैग
  • बोल्ड ,रेखांकन फॉण्ट का उपयोग
  • अलेक्सा रैंक क्या है
  • गूगल पी आर रैंक क्या है
  • रोबोट मेटा टैग
  • no follow tags
  • गूगल वेब मास्टर उपकरण
  • बिंग  वेब मास्टर उपकरण
  • XML  site  map
  • favicon बनाना
  • keyword rich text body
  • खोज शब्द गन्तव्(keyword density )
  • cross linking -क्रॉस लिंक (विपरीत लिंक)
  • image optimization -(अनुकूलन तस्वीर )
  • ब्लॉग बनाना और उसका सही उपयोग !
  • ब्लॉग अनुकूलन
 
पाठ-8
 
 
 
 

1 thought on “SEO Tutorial in Hindi”

  1. Bhut ghatiya jankari dete ho…thoda details se to likho….ulta sidha krke kch b patak diya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *